IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने गंवाया लगातार दूसरा मैच, ऑस्ट्रेलिया ने किया सीरीज पर कब्जा
India vs Australia: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को लगातार दो मैचों में हार मिली है और इस हार के साथ टीम ने सीरीज भी गंवा दी है. सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया था.
India vs Australia 2nd ODI: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट हराया था और अब दूसरे मुकाबले 2 विकेट से मात दी है. एडिलेड ओवल में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय टीम को पिछले 18 सालों में पहली बार एडिलेड के मैदान पर हार मिली है. इस हार के साथ भारत ने सीरीज भी गंवा दी है और ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
टीम इंडिया ने बनाए थे 264 रन
इस मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योत दिया था. लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 17 रन के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल आउट हो गए. गिल केवल 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. हालांकि, रोहित शर्मा एक छोर पर टिके रहे और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला.
रोहित-अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई. रोहित ने सबसे ज्यादा 97 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली और अपनी पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए. वहीं, श्रेयस ने 77 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाए. आखिर में अक्षर पटेल ने 44 रन और हर्षित राणा ने 24 रन जोड़े. जिसके बदौलत भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि जेवियर बार्टलेट ने 3 और मिचेल स्टार्क ने दो विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी हासिल किया लक्ष्य
वहीं, 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि, मार्श सिर्फ 11 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जाने वाले ट्रेविस हेड (28 रन) को हर्षित राणा ने अपना शिकार बनाया. लेकिन इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू शॉर्ट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों पर 74 रन ठोक दिए.
वहीं, कॉलिन कूपर ने 49 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. आखिर में मिचेल ओवन ने 23 गेंदों पर 36 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम जीत हासिल कर सूपड़ा साफ होने से बचना चाहेगी.