World Cup में ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण हुईं बाहर, ये खिलाड़ी संभालेंगी टीम की कमान
Alyssa Healy: महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का बड़ा झटका लगा है. टीम की कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से बाहर हो गई हैं .यह मुकाबला बुधवार, 22 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा.

Women’s World Cup 2025, Alyssa Healy: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम की कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से बाहर हो गई हैं. पिछले दो मैचों में शतक लगाने वाली एलिसा पिंडली की चोट के कारण के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगी. यह मुकाबला बुधवार, 22 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है.
एलिसा हीली की जगह कौन करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी एलिसा हीली पिंडली में खिंचाव (Calf Strain) की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले से बाहर हो गई हैं. हीली को यह चोट शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी. टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि वह अगले मैच में नहीं खेलेंगी और फिलहाल मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर लगातार निगरानी रखी हुई है. उम्मीद है कि एलिसा 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अंतिम लीग मैच से पहले फिट हो जाएंगी.
हीली की गैरमौजूदगी में ताहलिया मैक्ग्रा टीम की कप्तानी संभालेंगी, जबकि बेथ मूनी विकेटकीपिंग करेंगी. वहीं, 22 साल की युवा ओपनर जॉर्जिया वोल को शीर्ष क्रम में मौका मिलने की संभावना है. बता दें कि, एलिसा हीली वर्ल्ड कप में अब तक खेले चार पारियों में 294 रन ठोक चुकी हैं और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उनका मैच से बाहर होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका है.
सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है ऑस्ट्रेलिया
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन टीम चाहेगी कि एलिसा हीली जल्द ही पूरी तरह फिट होकर नॉकआउट मुकाबलों में वापसी करें. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन 22 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला पॉइंट्स टेबल के लिहाज से बेहद अहम रहेगा.
अब तक दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अजेय रही हैं. दोनों ने चार-चार मुकाबले जीते हैं, जबकि एक-एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. हालांकि, नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया (1.818) इंग्लैंड (1.490) से आगे है और फिलहाल अंक तालिका में पहले स्थान पर है. इस मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह ग्रुप स्टेज का शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी.