Peter Siddle Announces Retirement: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मौजूदा समय में बदलाव के दौर से गुजर रही है. इस टीम के कई खिलाड़ी अब संन्यास की घोषणा कर रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को परेशान कर चुके तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट चटका कर क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
A splendid finish to a splendid first-class career 👏
423 innings, 792 wickets – Peter Siddle bows out in style 👑
REPORT ▶️ https://t.co/g7akqp6CE2 pic.twitter.com/YXVdbYeGKe---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 18, 2025
पीटर सिडल ने विराट-सचिन को भी किया है परेशान
अपने करियर की शुरुआत पीटर सिडल ने साल 2008 में टीम इंडिया के खिलाफ ही मोहाली के मैदान पर किया था. इस मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट हॉल भी लिया था. इस मुकाबले में सिडल ने विराट कोहली को भी पवेलियन भेजा था. इसके अलावा अपने करियर में सिडल ने सचिन तेंदुलकर को भी पवेलियन भेजा था. इंटरनेशनल क्रिकेट से सिडल ने साल 2019 में ही संन्यास ले लिया था.
लगभग 6 सालों से वो घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे थे. अपने आखिरी मुकाबले में भी सिडल ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट हासिल किया है. अपनी आखिरी बॉल पर सिडल ने विकेट लेकर टीम को 34 रनों से मैच जीता दिया. पीटर सिडल को उनके साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.
सिडल का शानदार रहा था क्रिकेट करियर
तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट, 20 वनडे और 2 टी20 मैच खेला है. टेस्ट क्रिकेट में सिडल ने 221 विकेट तो वहीं वनडे फॉर्मेट में 17 विकेट हासिल किए थे. टी20आई फॉर्मेट में उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. इसके अलावा पीटर सिडल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 231 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 792 विकेट झटके हैं.
इस दौरान 27 बार 5 विकेट हॉल लेने के साथ ही साथ सिडल ने बल्ले के साथ 3990 रन भी जोड़े हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिडल ने बल्ले से शतक भी जड़ा है. टी20 फॉर्मेट के 133 मैचों में 153 विकेट सिडल ने लिए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में पीटर सिडल ने 86 मैचों में 111 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 MI vs CSK: जानें कहां देख पाएंगे El Clasico मुकाबला और क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11