---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women’s World Cup 2025: बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें?

Women's World Cup 2025 Points Table: महिला वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हरा दिया है और फिर से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमा लिया है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

Australia Womens Cricket Team
Australia Womens Cricket Team

Women’s World Cup 2025 Points Table: महिला वनडे वर्ल्ड कप का 17वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया. विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पछाड़ते हुए एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमा लिया. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की भी कर ली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारतीय टीम की मुश्किलें और भी बढ़ गई है.

ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हीली के शानदार शतक (113) और फीबी लिचफिल्ड के अर्धशतकीय पारी (84) के दम पर बिना कोई विकेट लक्ष्य को हासिल कर लिया और 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की.

---Advertisement---

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 और अंक अपने खाते में जोड़ लिए और 9 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अब तक खेले 5 मैचों में 4 जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. कंगारू टीम ने इस टूर्नामेंट लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें?

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया के टॉप पहुंचने के बाद इंग्लैंड दूसरे नंबर पर खिसक गई है. इंग्लैंड के खाते में 7 अंक हैं और टीम अब तक खेले 4 मुकाबले में 3 जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं, भारतीय टीम 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारत के पोजीशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.

हालांकि, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो हार से भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. भारत ने इस टूर्नामेंट अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें दो जीते और दो हारे हैं. टीम इंडिया को अब इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी तीन लीग मैच खेलने है. अगर टीम इसमें से एक मैच भी गंवाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे.

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया54091.818
इंग्लैंड43071.864
साउथ अफ्रीका4316-0.618
भारत42240.682
न्यूजीलैंड4123-0.245
बांग्लादेश5142-0.676
श्रीलंका4022-1.526
पाकिस्तान4031-1.887

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Live Streaming: फ्री में कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.