ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हरजस सिंह ने वनडे इतिहास में रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी खेल कोहराम मचा दिया है. न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास की ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने 141 गेंदों में 314 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 35 छक्के जड़ते हुए गेंदबाजों की धुनाई कर दी. हरजस सिंह ने वेस्टर्न सबर्ब की तरफ से खेलते हुए सिडनी के खिलाफ ये ताबड़तोड़ पारी खेली. 20 साल के इस खिलाड़ी ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और जो भी सामने आया उसकी धुनाई कर डाली. पहले उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 74 गेंदों में उन्होंने शतक जड़ दिया. इसके बाद तो उन्होंने चौकों छक्कों की बरसात कर दी. और महज 141 गेंदों में ही ट्रिपल सेंचुरी तक पहुंच गए. उनकी इस कमाल की पारी के दम पर टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 483 रन बनाए. पिछले साल 2024 में हरजस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंडर 19 टीम का हिस्सा थे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….