6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया हुई शर्मसार, इस टीम ने लगातार 5वीं वनडे सीरीज में दी मात, पाकिस्तान-श्रीलंका से भी मिली थी हार
Australia Cricket Team: 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बार फिर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में कंगारुओं को 84 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है.

Australia Cricket Team: दुनिया की सबसे सफल और मजबूत क्रिकेट टीम मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का हाल इन दिनों वनडे फॉर्मेट में बेहद खराब है. 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बार फिर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में कंगारुओं को 84 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. प्रोटियाज टीम ने लगातार पांचवीं बार वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था.
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को किया चारों खाने चित्त
22 अगस्त को मकाय स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. मैथ्यू ब्रीट्ज़के (88 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (74 रन) की शानदार पारी के बदौलत अफ्रीकी टीम ने 49.1 ओवर में 277 रन बनाए थे. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत में लड़खड़ा गई और टीम ने महज 28 रन पर 3 अहम विकेट खो दिए. ट्रेविस हेड (6), मार्नस लाबुशेन (1) और कप्तान मिचेल मार्श (18) रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद कैमरून ग्रीन और जोश इंग्लिश ने 67 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की. ग्रीन ने 35 रन बनाए जबकि जोश इंग्लिश ने 87 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 37.4 ओवर में सिर्फ 193 रनों पर सिमट गई. अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. वहीं सेनुरन मुथुसामी और नांद्रे बर्गर ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 84 रनों से जीत दर्ज की और 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया.
🚨 MATCH RESULT 🚨
The Proteas followed up a dominant bowling display in the first ODI with another clinical performance in the second. 👏🇿🇦
They win the second ODI by 84 runs, sealing the series 2-0 with one match left to play. 🏏🔥#WozaNawe pic.twitter.com/j9C3EamZUi---Advertisement---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 22, 2025
साउथ अफ्रीका ने जीती लगातार 5वीं सीरीज
इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वीं बार वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. इससे पहले प्रोटियाज टीम ने साल 2016, 2018, 2020 और 2023 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया था. 6 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के सामने बिल्कुल कमजोर नजर आती है. हाल ही साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताब अपने नाम किया था.
Last 5 ODI Series between SA vs AUS
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) August 22, 2025
2016 – SA Won (5-0)
2018 – SA Won (2-1)
2020 – SA Won (3-0)
2023 – SA Won (3-2)
2025 – SA Won (2-0)*
Pure Domination 🥶🔥👌#AUSvSA pic.twitter.com/vaN92QvWl0
पाकिस्तान और श्रीलंका से भी थी मिली हार
साउथ अफ्रीका से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी. इन दोनों टीमों ने भी ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 1-2 से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद श्रीलंका ने दो मैचों की वनडे सीरीज में कंगारुओं को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था.