Will Pucovski retired from all format cricket: क्रिकेट जगत में इन दिनों IPL 2025 का खुमरा चढ़ा हुआ है, जहां दुनिया भर के क्रिकेटर्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है.
2021 में भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विल पुकोवस्की ने महज 27 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनके इस बड़े फैसले की वजह लगातार कन्कशन यानी सिर में लगी चोट को माना जा रहा है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का अगला बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा था, लेकिन उनके करियर का दुखद अंत हो गया.
विल पुकोवस्की ने किया संन्यास का ऐलान
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र टेस्ट खेलने वाले विल पुकोवस्की ने मंगलवार को SEN रेडियो पर क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की और कहा कि अब वह कभी क्रिकेट नहीं खेलेंगे. उन्होंने SEN रेडियो से कहा,
“मैं अब दोबारा क्रिकेट नहीं खेलने वाला हूं. ये कहना जितना आसान लग रहा है, उतना है नहीं. पिछला साल मेरे लिए काफी मुश्किल रहा. अगर मैं अपनी पूरी जर्नी बताने बैठूं, तो उसमें कई घंटे लग जाएंगे. लेकिन अगर सीधे शब्दों में कहूं, तो अब मैं किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेलूंगा. मेरी टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरत यात्रा अब यहीं खत्म हो रही है.”
Sad news, as Will Pucovski officially confirms his retirement from all forms of cricket 😔
— 7Cricket (@7Cricket) April 8, 2025
(via @WhateleySEN) pic.twitter.com/gYOAKFxp5J
13 बार सिर पर लगी चोट
विल पुकोवस्की अपने करियर में लगातार कन्कशन का शिकार बने और उन्हें मैदान पर कुल 13 बार सिर पर चोट लगी. उन्होंने मार्च, 2024 में विक्टोरिया के लिए अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था. उस मैच में भी पुकोवस्की तस्मानिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ की गेंद पर चोटिल हो गए, जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड आउट होना पड़ा. इसके बाद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम ने पुकोवस्की को अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए क्रिकेट छोड़ने की सलाही दी थी और इसके कुछ समय बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
विल पुकोवस्की का करियर
पुकोवस्की के करियर की बात करें तो, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट मैच खेला और 72 रन बनाए. इसके अलावा, पुकोवस्की ने विक्टोरिया के लिए 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.19 की औसत से कुल 2350 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़े.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 RCB vs MI: बीच मैदान किसने किया Hardik Pandya को किस, दोनों के बीच दिखा अटूट प्यार