WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा, जहां मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम से भिड़ेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराकर और श्रीलंका में सीरीज जीतकर लगातार दूसरी बार फाइलन में जगह बनाई है.
पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार हैं और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सबसे मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेगी. तो आइए एक नजर डालते हैं ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 पर.
ख्वजा के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
WTC फाइनल से पहले इस बात पर काफी बहस हुई है कि उस्मान ख्वाजा का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा? कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्नस लाबुशेन पर दांव खेल सकती हैं. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ख्वाजा के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास पारी की शुरुआत करेंगे. कोंस्टास ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार शुरुआत की थी.
उनके बाद स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड जैसे खतरनाक बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया को मजबूती देंगे. जोश इंगलिस को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. हालांकि, विकेटकीपिंग के लिए एलेक्स कैरी का दावा मजबूत है.
फाइनल में कहर बरपायेगी ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ी
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के हाथों में होगी. स्कॉट बोलैंड भी टीम में हैं, लेकिन जब तक पिच चार तेज गेंदबाजों को खेलने के अनुकूल नहीं होगी, उन्हें शायद बेंच पर ही रहना पड़े. स्पिन विभाग में नाथन लियोन और मैथ्यू कुहनेमैन दो ऑप्शन हैं, लेकिन इसमें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं क्योंकि लियोन ही ऑस्ट्रेलिया के नंबर वन स्पिनर हैं.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी/ जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन.
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमन. ट्रेवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट
ये भी पढ़ें- कौन है Divyang Hingnekar जिसने MPL में लगातार 5 गेंदों में ठोके 5 छक्के?