---Advertisement---

क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया की खुली पोल, पहले 5 खिलाड़ियों ने छोड़ा साथ, अब श्रीलंका ने दी करारी मात

Australia vs Sri Lanka: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यह हार ऑस्ट्रेलिया को ऐसे समय में मिली है जब चैंपियंस ट्रॉफी […]

Australia CT 2025

Australia vs Sri Lanka: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यह हार ऑस्ट्रेलिया को ऐसे समय में मिली है जब चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत सिर्फ एक सप्ताह बाद होने वाली है और टीम के कई स्टार खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं.

श्रीलंका दौरे पर कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है. टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करने वाली इस टीम को पहले वनडे में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ खुद भी फ्लॉप रहे. इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी की पोल भी खुल गई है.

---Advertisement---

श्रीलंका ने बनाए थे 214 रन

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 46 ओवर में 214 रन पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए कप्तान चरिथ असलंका ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 127 रन बनाए, जबकि डुनिथ वेललेज ने 30 रन का योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 19 और जेनिथ लियानगे ने 11 रन बनाए. इनके अलावा श्रीलंका का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

---Advertisement---

CT से पहले ऑस्ट्रेलिया की करारी हार

215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरी ही गेंद पर ओपनर मेथ्यू शॉर्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. 31 रन के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी आउट होकर वापस लौट चुके थे. इसके बाद मार्नस लाबुशेन और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए. एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि लाबुशेन ने 15 रनों का योगदान दिया.

ऐरोन हार्डी (32 रन) टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इन दोनों के आउट होने के बाद विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम 33.5 ओवर में 165 रन पर सिमट गई. इस तरह श्रीलंका ने यह मैच 49 रनों से अपने नाम कर लिया.

दिग्गजों के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी कंगारू टीम

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के 5 स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखेंगे. टूर्नामेंट से पहले टीम में 5 बड़े बदलाव किए गए हैं. पेस तिकड़ी मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और हेजलवुड आईसीसी के इस इवेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और मिशेल मार्श भी बाहर हो चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेललेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जिसकी प्लेइंग 11 में जगह नहीं थी पक्की, उसने उड़ाए अंग्रेजों के होश, चैंपियंस ट्रॉफी में बनेगा गेम चेंजर

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mumbai
क्रिकेट

WPL 2025: मुंबई ने गुजरात को हराकर ऐलिमिनेटर मुकाबला जीता

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब दिल्ली से खिताबी भिड़ंत होगी.

View All Shorts