---Advertisement---

 
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को मैदान पर ये हरकत करना पड़ा महंगा, ICC ने सुनाई कड़ी सजा

Adam Zampa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैम्पा को गुस्सा दिखाना काफी महंगा पड़ा है. आईसीसी ने उन्हें आचार संहिता के आर्टिकल 2.3 के उल्लंघन का दोषी माना और फटकार लगाई है.

Adam Zampa
Adam Zampa

ICC Punished Adam Zampa: ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. प्रोटियाज ने कंगारू टीम को उसी के घर में 98 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैम्पा ने अपने 10 ओवर में 58 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया. इस मैच में उनकी खूब कुटाई हुई. वहीं, अब आईसीसी ने जैम्पा को मैदान पर उनकी एक गलत हरकत के चलते कड़ी सजा सुनाई है.

ICC ने जैम्पा को क्यों दी सजा?

दरअसल, मैच के दौरान एडम जैम्पा काफी गुस्से में नजर आए. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों से कुटाई के बीच एक मिसफील्ड से वह इतने भड़के कि मैदान पर अपशब्द तक कह बैठे. इतना ही नहीं, जैम्पा की अपशब्द स्टंप माइक में साफ-साफ कैद हो गए. इसी वजह से आईसीसी ने उन्हें आचार संहिता (Code of Conduct) के आर्टिकल 2.3 के उल्लंघन का दोषी माना. इसके बाद आईसीसी ने जैम्पा को फटकार लगाई और उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया है. हालांकि, यह उनकी पहली गलती थी, इसलिए उन पर कोई जुर्माना नहीं लगा है.

---Advertisement---

साउथ अफ्रीका ने दर्ज की बड़ी जीत

वहीं, मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 296 रन बनाए थे. टीम के लिए एडन मार्करम ने 82 रन और कप्तान टेंबा बावुमा ने 65 रन जड़े. इसके जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 198 रन पर ही ढेर हो गई. इस जीत में स्पिनर केशव महाराज हीरो साबित हुए, जिन्होंने महज 33 रन देकर 5 विकेट झटके. ये जीत रनों के हिसाब से साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी रही.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, लेकिन ICC ने कर दी श्रेयस अय्यर की मौज, बिना खेले हो गई बल्ले-बल्ले

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.