ऑस्ट्रेलिया ने बदला कप्तान! T20I और ODI सीरीज के लिए नई टीम का किया ऐलान
Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इन दोनों ही टीमों में पैट कमिंस का नाम नहीं है. मिचेल मार्श को दोनों टीमों की कमान सौंपी गई है.

Australia Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को उसके घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और 5 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. अब कंगारू टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका से भिड़ने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी.
टी20 सीरीज का आगाज 10 अगस्त से होगा, जबकि 19 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. हैरानी की बात है कि इन दोनों ही टीमों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम नहीं है.
कमिंस की जगह ये खिलाड़ी बना कप्तान
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 और वनडे सीरीज में पैट कमिंस हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श एक बार फिर से वनडे टीम की कप्तानी संभालेंगे. इस टीम में कैमरून ग्रीन, जेवियर बार्टलेट और लांस मॉरिस भी शामिल हैं.
नवंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने वाले मॉरिस की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं, सीन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा, आरोन हार्डी और कूपर कोनोली को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया हैं. मिचेल ओवेन को वेस्टइंडीज के सफल दौरे के बाद पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है. ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड दोनों की टीम में वापसी हो गई हैं.
Introducing our Australian Men's T20I and ODI squads for the Top End series against South Africa 👊 pic.twitter.com/luzX8QIkw2
— Cricket Australia (@CricketAus) July 30, 2025
हेड और हेजलवुड की T20I टीम में वापसी
T20I टीम की बात करें, तो ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए फ्रेजर-मैकगर्क, हार्डी, कोनोली और जेवियर बार्टलेट को नहीं चुना गया है. इस टीम की कमान भी मिचेल मार्श को सौंपी गई है.
ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा.
ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम
मिचेल मार्श, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा.
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका T20I सीरीज का शेड्यूल
10 अगस्त: पहला T20I मैच, डार्विन
12 अगस्त: दूसरा टी20 मैच, डार्विन
16 अगस्त: तीसरा टी20 मैच, केर्न्स
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका ODI सीरीज का शेड्यूल
19 अगस्त: पहला वनडे, केर्न्स (D/N)
22 अगस्त: दूसरा वनडे, मैके (D/N)
24 अगस्त: तीसरा वनडे, मैके (D/N)