---Advertisement---

 
क्रिकेट

Mitchell Starc: अनोखा ‘चोहरा शतक’ लगाने की दहलीज पर हैं मिचेल स्टार्क, 100वें टेस्ट में रचेंगे इतिहास?

Mitchell Starc: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज टूर पर है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पर वो 2-0 से कब्जा कर चुकी है. आखिरी मैच 12 जुलाई से होगा. इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे. उनके पास 'चोहरा शतक' पूरा करने का भी बढ़िया मौका होगा

Mitchell Starc
Mitchell Starc

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बॉलर मिचेल स्टार्क किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 2011 से लेकर अब तक पिछले 24 साल से इस गेंदबाज ने लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है. आज वो ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट्स के मैच विनर्स में से एक हैं. बाएं हाथ के दिग्गज बॉलर स्टार्क अब उस रिकॉर्ड की दहलीज पर आ खड़े हुए हैं, जिन्हें बनाने का सपना हर कोई देखता है. वो वेस्टइंडीज के खिलाफ जब 12 जुलाई को तीसरा टेस्ट खेलने उतरेंगे तो 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना लेंगे.

मिचेल स्टार्क दिग्गज खिलाड़ी रहे ग्लेन मैक्ग्रा के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दूसरे ही तेज गेंदबाज होंगे. इतना ही नहीं 100वें टेस्ट में उनके पास एक अनोखा ‘चोहरा शतक’ लगाने का भी मौका रहने वाला है. आइए जानते हैं क्या है ये खास रिकॉर्ड…

---Advertisement---

5 विकेट लेकर पूरा करेंगे चोहरा शतक

दरअसल, क्रिकेट में जब भी कोई बल्लेबाज 400 रन का आंकड़ा छूता है तो उसे चोहरा शतक कहा जाता है. वहीं कोई बॉलर जब 400 विकेट पूरे करता है तो उसे विकटों का चोहरा शतक कहा जाता है. अब स्टार्स इसे पूरा करने से 5 विकेट दूर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क में होने वाले तीसरे टेस्ट में अगर उनका जादू चला तो स्टार्क टेस्ट में 400 शिकार करने वाले दिग्गजों की लिस्ट में जगह बना लेंगे. अब तक 17 गेंदबाज ये कमाल कर पाए हैं.

---Advertisement---

57 शिकार करके इतिहास रच देंगे स्टार्क

ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने करियर में 124 टेस्ट खेले, जिनमें 451 विकेट निकाले थे. वो कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उनके बाद मिचेल स्टार्क का नाम आता है, जिन्होंने अब तक 99 टेस्ट की 190 पारियों में 395 शिकार किए हैं. स्टार्क को अगर मैक्ग्रा से आगे निकलना है तो उन्हें अभी 57 विकेट और चाहिए होंगे. अगर स्टार्क ने यह कमाल कर दिखाया तो वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बनकर इतिहास रच देंगे.

मिचेल स्टार्क का करियर कैसा रहा है?

बाएं हाथ के स्टार बॉलर मिचेल स्टार्क का टेस्ट क्रिकेट करियर शानदार रहा है. इस गेंदबाज ने 99 टेस्ट मैचों मे 395 विकेट निकाले हैं. वहीं 127 वनडे में  244 शिकार किए हैं. टी20 के 65 मैचों में 79 शिकार किए हैं. पूरे करियर में उन्होंने एक मैच में 2 बार 10 शिकार भी किए हैं.

ये भी पढ़ें: लगातार 2 ओवरों में 2 हैट्रिक, इस भारतीय बॉलर का इंग्लैंड में तहलका, बना डाला गजब रिकॉर्ड

IND vs ENG: लॉर्ड्स में रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, एक विकेट लेते ही तोड़ डाला जहीर खान का महारिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.