टूटने के बच गया टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड, ब्रेविस के ‘तूफान’ में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, अधूरी रह गई ख्वाइश
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रही थी लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को दसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ टीम इंडिया का एक रिकॉर्ड टूटने से बच गया. आइए आपको भी बताते हैं हम किस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं.

AUS vs SA: मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 इंटरनेशनल में बेहद ही धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रही है. हर खिलाड़ी अपनी पोजीशन पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल की तूफानी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 9 लगातार टी20 मैचों में जीत हासिल की थी और टीम इंडिया के एक महारिकॉर्ड को ध्वस्त करने की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन उनकी ख्वाइश अधूरी ही रह गई है.
W W W W W W W W W L*
Southafrica Ended Australia's 9 Consecutive Winning Streak in T20I format 🔥
(India remains only Top team to win 12 Consecutive T20I matches, It Came Under Rohit Sharma's Captaincy) pic.twitter.com/zMo0dQYOjS---Advertisement---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) August 12, 2025
टीम इंडिया का रिकॉर्ड टूटने से बचा
टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टेस्ट नेशन खेलने वाले देशों में टीम इंडिया के नाम सबसे ज्यादा जीत दर्ज हैं. भारत और अफगानिस्तान ने 12 लगातार मैचों में जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की जीत का रथ थम गया. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के नाम टी20 में लगातार 9 जीत दर्ज हैं.
ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी
साउथ अफ्रीका के 22 साल के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अद्भुत पारी खेली. उनकी पारी जिसने भी देखी वो उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस पारी में उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन ठोक डाले.
1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे मैच में डेवाल्ड ब्रेविस के तूफान के आगे पस्त हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड ने लगातार मैचों में अर्धशतक जड़ा लेकिन उनकी पारी किसी काम नहीं आई क्योंकि और कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 53 रनों से जीत हासिल की.