---Advertisement---

 
क्रिकेट

एशेज 2025 में जगह पक्की करने की तैयारी में है ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, इस खिलाड़ी से होगी टक्कर

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर एशेज 2025 में अपनी जगह बचाने के लिए शेफील्ड शील्ड में जोरदार प्रदर्शन करना चाहते हैं. उनका कहना है कि कैमरन ग्रीन की वापसी से मुकाबला कड़ा हुआ है, लेकिन उन्हें दबाव में खेलने की आदत है. पढ़ें पूरी खबर..

Beau Webster

Beau Webster: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर एशेज 2025 में अपनी जगह बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. टेस्ट करियर की अच्छी शुरुआत करने वाले वेबस्टर ने अब तक 7 टेस्ट मैचों में 4 अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन वे जानते हैं कि टीम में जगह बनाए रखना इतना भी आसान नहीं है. वेबस्टर ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में खेला और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब फिर से घरेलू शेफील्ड शील्ड में खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.

ऑलराउंडर के स्लॉट के लिए होगा कड़ा मुकाबला

वेबस्टर का मानना है कि हाल ही में नंबर तीन पर शानदार बल्लेबाजी करने वाले कैमरन ग्रीन इस सीजन गेंदबाजी में भी वापसी करेंगे, जिससे टीम में ऑलराउंडर के स्लॉट के लिए मुकाबला और कड़ा हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘ग्रीन वापस बॉलिंग करेंगे, जिससे मुझ पर प्रेशर बढ़ेगा, लेकिन मैं इसका स्वागत करता हूं. मैं पहले भी ऐसे हालात से गुजर चुका हूं. मुझे एक बार फिर खुद को साबित करना है.’

ब्यू वेबस्टर के पास बड़ा मौका

वेबस्टर के पास एशेज से पहले चार शेफील्ड शील्ड मुकाबले होंगे, जिनमें प्रदर्शन कर वे सेलेक्टर्स को प्रभावित कर सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा, ‘मैंने मुश्किल पिचों पर रन बनाए हैं, हालांकि शतक नहीं लगा सका, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे पास वो सभी स्किल्स हैं, जिनसे मैं इस समर में इंग्लैंड के खिलाफ सफल हो सकता हूं.’

---Advertisement---

एशेज 2025 पर वेबस्टर की नजर

एशेज 2025 की शुरुआत 21 नवंबर से होगी और यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा होगी. वेबस्टर की नजर पहले टेस्ट से लेकर पूरी सीरीज में खेलने पर है. उन्होंने आखिर में कहा कि, ‘मैं चाहता हूं कि मैं पहले टेस्ट से लेकर पांचों मैचों तक टीम का हिस्सा बनूं.’ अब देखना ये होगा कि वेबस्टर घरेलू क्रिकेट में किस तरह का प्रदर्शन करते हुए और सिलेक्टर्स को कितना प्रभावित कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें:- Duleep Trophy 2025: पहले ही मैच से बाहर हुए 2 स्टार खिलाड़ी, एक ने तो इंग्लैंड दौरे पर मचाया था कोहराम

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.