टी20 विश्व कप से पहले मुश्किलों में घिरा ऑस्ट्रेलिया, स्टार मैच विनर ऑलराउंडर हुआ चोटिल
T20 World Cup 2026: अगले साल होने वाले टी20 विश्व के लिए काउंटडाउन शुरु हो चुका है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक धाकड़ स्टार ऑलराउंडर बिग बैश लीग में खेलते हुए इंजरी का शिकार हो गया है, जिससे टीम की टेंशन बढ़ती हुई दिख रही है. कौन है ये स्टार खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं....
T20 World Cup 2026: साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं और सभी टीमों को 4 ग्रुपों में बांट दिया गया है. विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ी इन दिनों विश्व कप की तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर टिम डेविड इंजर्ड हो गए हैं. बिग बैश लीग में खेलते हुए उनको हैमस्ट्रिंग की दिक्कत हुई है, जिसके बाद उनको मैदान छोड़ना पड़ा. इस इंजरी से ऑस्ट्रेलिया की परेशानी भी बढ़ती हुई नजर आ रही है.
तूफानी पारी खेल चोटिल हुए टिम डेविड
पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए मैच में टिम डेविड को बल्लेबाजी करते हुए इंजरी हुई. लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की है. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 जबरदस्त छक्के जड़े. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया और उनकी टीम होबार्ट हरिकेंस ने 4 विकेट से जीत भी हासिल की.
Did his part in the chase before an untimely injury intervened. ❤️🩹
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 26, 2025
Wishing Tim David a smooth and speedy recovery. ❤️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/WXZv2cDsyc
ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़ी टेंशन
टिम डेविड मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. उनका चोटिल होने से ऑस्ट्रेलिया की टेंशन जरूर बढ़ती हुई दिख रही है. फिलहाल, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है. मैच में बल्लेबाजी के दौरान उन्हें रन लेते हुए दिक्कत हुई जिसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. अगर उनकी इंजरी गंभीर होती है और इसका असर टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन पर पड़ता है तो ये सीधे तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े खतरे की घंटी होगी.
टिम डेविड का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
टिम डेविड बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल करने के लिए जाने जाते हैं. इसी के साथ बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने में भी उनको महारत हासिल है. ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अब तक 68 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 168 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1596 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक भी निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने 11 पारियों में गेंदबाजी भी की है, जिसमें उनके नाम 5 विकेट हैं.