---Advertisement---

क्रिकेट

‘…मेरे अंदर अभी भी भूख है’, WTC Final से पहले रिटायरमेंट के सवालों पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट क्रिकेट में रिटायरमेंट को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दे दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले उन्होंने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने क्या कहा है आइए आपको बताते हैं.

Usman Khwaja
Usman Khwaja

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पर रिटायरमेंट को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. 38 साल के हो चुके ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट में ही खेल रहे हैं और बीते कई सालों से टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं. हाल ही में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई थी जिसके बाद से ही रिटायरमेंट को लेकर लगातार सवाल हो रहे थे. अब इसको लेकर उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए अपने रिटायरमेंट के प्लान को सबके साथ साझा किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

रिटायरमेंट पर क्या बोले ख्वाजा?

आईसीसी से बात करते हुए उस्मान ख्वाजा ने रिटायरमेंट को लेकर कहा, “उम्र मेरे लिए महज एक नंबर है. मैं अभी भी अपने खेल को इंजॉय कर रहा हूं, रन बना पा रहा हूं, टीम के लिए सहयोग कर पा रहा हूं और मेरे अंदर अभी भी रनों की भूख है.”

---Advertisement---

भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुई सीरीज में उनका बल्ला खामोश जरूर रहा था लेकिन इसके बाद श्रीलंका के दौरे पर उन्होंने दोहरा शतक जड़ अपने ऊपर उठ रहे सभी सवालों के करारे जवाब दिए थे. 

---Advertisement---

उस्मान ख्वाजा का इंटरनेशनल करियर

उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच खेला था. अब तक वो 80 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसकी 144 पारियों में उन्होंने 45.61 की शानदार औसत के साथ 5930 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 16 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं. अपने इस 14 साल के करियर में वो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं और कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. 

रेड बॉल क्रिकेट के अलावा वो वनडे और टी20 में भी खेल चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 40 वनडे इंटरनेशनल और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 42 की औसत से 1554 रन बनाए हैं और 2 शतक भी जड़े चुके हैं.

ये भी पढ़िए-  इंग्लैंड में छाया ये पाकिस्तानी गेंदबाज, महज 19 गेंदों में हैट्रिक के साथ किए 6 शिकार 

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG Live Streaming
क्रिकेट

IND vs ENG: फ्री में कहां मिलेगा टेस्ट सीरीज का लुत्फ, इन दो चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. यहां जानें

View All Shorts