AUS vs SL: 37 साल की उम्र में छाए Nathan Lyon, टेस्ट क्रिकेट में ये मुकाम हासिल कर रचा इतिहास
AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. 37 साल की उम्र में लायन ने 550 विकेट हासिल कर लिए हैं और इसी के साथ वो ये कारनामा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं.
AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में लायन ने अपने टेस्ट करियर में 550 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है. 37 साल के हो चुके लायन की विकेट लेने की भूख खत्म नहीं हो रही है और लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये कारनामा करने वाले वो तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो उनसे आगे अब बस 6 गेंदबाज ही बचे हैं.
श्रीलंका की पिचों पर लायन का जलवा
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल के मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में नाथन लायन ने घातक गेंदबाजी की है. पहली पारी में उन्होंने 28 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में वो 3 विकेट लेने में कामयाब रहे. शेन वॉर्न और ग्लेन मॅक्ग्राथ के बाद टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
🚨 HISTORY BY STEVEN SMITH. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2025
– Smith becomes the first ever Australian fielder to complete 200 catches in Tests. 🙇♂️pic.twitter.com/3T2v9jgcid
नाथन लायन का टेस्ट में प्रदर्शन
नाथन लायन टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 135 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 553 विकेट हो गए हैं. लायन ने 24 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. भारत के खिलाफ हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उनका प्रदर्शन में कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इसके बाद भी टीम ने उनको एक भी मैच में ड्रॉप नहीं किया था.
रिकॉर्ड के बाद क्या बोले लायन
लायन ने 550 विकेट हासिल करने के बाद कहा, “550 टेस्ट विकेट हासिल करना एक ऐसी चीज है जिस पर मुझे बेहद गर्व है और यहां गॉल में ऐसा करना, जो जाहिर तौर पर मेरे और मेरे करियर के लिए एक खास याद है. ये बहुत ही खास पल है, जब आप इसे देखते हैं तो यह बहुत अच्छा लगता है. जब मैंने 14 साल पहले डेब्यू किया था तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं 550 विकेट लूंगा. उसे यहाँ से लेना बहुत खास है.”
ये भी पढ़िए- IND vs ENG 2nd ODI: जायसवाल नहीं विराट की एंट्री पर ये खिलाड़ी होगा बाहर, दूसरे मैच से पहले सामने आया बड़ा अपडेट