Champions Trophy 2025: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 भी जीता था लेकिन अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम नए कप्तान की तलाश में जुटी हुई है क्योंकि पैट कमिंस आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इन दिनों एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी से वो बाहर भी हो सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये खबर ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का कारण बन सकती है. इंजरी के चलते कमिंस फिलहाल गेंदबाजी तक नहीं कर पा रहे हैं. इस बारे में बताते हुए ऑस्ट्रेलिया के कोच मैकडॉनल्ड्स ने SEN से कहा, “पैट कमिंस किसी भी प्रकार की गेंदबाजी को फिर से शुरू करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उनके खेलने की संभावना बहुत कम है, इसका मतलब यह होगा कि हमें एक कप्तान की जरूरत है।”
🚨 CHAMPIONS TROPHY UPDATES 🚨 [SEN]
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 5, 2025
– Pat Cummins likely to miss the tournament.
– Josh Hazelwood is battling to get fit for the tournament.
– Smith or Head likely to lead Australia. pic.twitter.com/EB7sHf4enk
ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका
अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते हैं तो ऐसे में ये विश्व कप विजेता टीम के लिए बड़ी झटका साबित हो सकता है. कप्तानी और गेंदबाजी के साथ साथ प्रेशर वाले मुकाबलों में कमिंस बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं. ये बात उन्होंने साल 2023 में हुए विश्व कप में भी साबित की थी. उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 90 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 143 विकेट दर्ज हैं.
कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी?
पैट कमिंस के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये होगी की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कमान कौन संभालेगा. ऐसे में दो नाम सामने आ रहे हैं अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड. इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को कप्तानी सौंपी जा सकती है.
कोच मैकडॉनल्ड्स ने कहा, “स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड वे दो लोग हैं जिनके साथ हम बातचीत कर रहे हैं, जबकि हम कमिंस के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की टीम बनाने का काम कर रहे हैं। फिलहाल हम कप्तानी को लेकर विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए- Rashid Khan ने टी20 क्रिकेट में मचाई खलबली, फिरकी से तोड़ा ब्राबो का वर्ल्ड रिकॉर्ड