---Advertisement---

 
क्रिकेट

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम से जुड़ा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, मिली बहुत बड़ी जिम्मेदारी 

Bangladesh Cricket Team: अब इस टीम के साथ ऑस्ट्रेलियन दिग्गज भी जुड़ गया है. पाकिस्तान के खिलाफ आगामी बड़ी सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम के साथ बड़ी भूमिका में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जुड़ा है.

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team

Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश की टीम फिलहाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. जिसके कारण ही टीम में लगातार बदलाव भी हो रहे हैं. हाल में ही टीम ने नए टी20 कप्तान लिटन दास का भी ऐलान किया था. अब इस टीम के साथ ऑस्ट्रेलियन दिग्गज भी जुड़ गया है. पाकिस्तान के खिलाफ आगामी बड़ी सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम के साथ बड़ी भूमिका में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जुड़ा है. 

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बांग्लादेश को मिला साथ 

पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम ने नए तेज गेंदबाजी कोच के रूप में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शॉन टेट को अपने साथ जोड़ दिया है. 25 मई को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच खेला जा सकता है. शॉन टेट ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. टेट लगातार 150 KMPH की गति से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. शॉन टेट ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 2007 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. अब वो बांग्लादेश टीम को भी बड़ी जीत दिलाने का प्रयास करेंगे. 

ये भी पढ़ें: PSL के बाद अब पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका? बांग्लादेश सीरीज पर मंडराया संकट

---Advertisement---

टीम के साथ जुड़ने पर क्या बोले शॉन टेट

बतौर गेंदबाजी कोच बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ने के बाद इस बारे में बात करते हुए शॉन टेट ने कहा, ‘अभी बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़ने का बहुत अच्छा समय है. अगर आप चाहें, तो इसे एक नए दौर की शुरुआत कह सकते हैं. हाल ही में इस बारे में काफी बात हुई है जैसे कि युवा तेज गेंदबाज़ और उनकी प्रतिभा, जो वाकई में शानदार है. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है, कोई ट्रेनिंग या विकास टीम नहीं. यहां हर किसी से उम्मीद होती है कि वो अपनी प्रतिभा से अच्छे नतीजे लाए. मेरा पूरा ध्यान तेज गेंदबाजों के ग्रुप पर है, और सबसे जरूरी बात ये है कि टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा जीत हासिल की जाए.’

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब और दिल्ली के बीच दोबारा शुरू होगा मुकाबला, अर्शदीप सिंह ने दिया बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.