---Advertisement---

 
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

Usman Khawaja Retirement: स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. बीते काफी समय से वो फॉर्म से भी जूझ रहे थे और उनके संन्यास की खबरें लगातार बाजार गर्म कर रही थीं. ऐसे में उन्होंने एशेज के आखिरी मैच से पहले इसका ऐलान कर दिया है. कब वो अपना आखिरी मैच खेलने के लिए उतरेंगे आइए आपको भी बताते हैं. पढ़िए पूरी खबर

Usman Khawaja Retirement
Usman Khawaja Retirement

Usman Khawaja Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे. ख्वाजा की तरफ से सिडनी में होने वाले एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले खुद इस बात का ऐलान किया है. 14 साल से ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की कमान संभाल रहे ख्वाजा का करियर बेहद ही शानदार मोड़ पर खत्म हो रहा है. साल 2011 में वो पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी के मैदान पर ही अपना पहला टेस्ट मैच खेले थे और अब इसी मैदान पर 4 जनवरी से आखिरी मैच खेलेंगे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की जानकारी हर किसी के साथ साझा की है.

संन्यास का ऐलान करते हुए दिया भावुक बयान

उस्मान ख्वाजा के लिए रिटायरमेंट का ये फैसला किसी भी तरह से आसान नहीं था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात खुलासा भी किया है. वो कहते हैं, “मैंने इस फैसले से पहले रेशेल से बात की और मुझे पता था कि ये बड़ा मौका होगा. मैंने अपने लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं किए थे क्योंकि मुझे पता था खेलने का मौका मिल सकता है. मैंने जब कुछ दिनों पहले कोच को बताया तो सोच रहे थे कि मुझे साल 2027 में भारत कैसे ले जाएं. मुझे खुशी है कि मैं अपनी शर्तों पर छोड़ रहा हूं. अब आगे बढ़ने का समय आ गया है.”

ख्वाजा का शानदार टेस्ट करियर 

उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल करियर को भले ही अलविदा कह दिया हो लेकिन वो बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट और शेफ़ील्ड शील्ड में खेलते रहेंगे. ख्वाजा का टेस्ट करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 87 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 157 पारियों में वो बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुके हैं. अपने इस टेस्ट करियर के रन उन्होंने 43.39 की औसत से 6206 रन बनाए. 14 साल के करियर में उन्होंने 16 शतक जड़े तो वहीं 28 अर्धशतक भी अपने नाम किए. एशिया में खेलते हुए उनका बल्ला अक्सर आग उगलता नजर आता था. भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों ही देशों में उनके नाम शतक हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- IND vs NZ: बुमराह-हार्दिक बाहर, मोहम्मद शमी की वापसी? टीम इंडिया सिलेक्शन पर आई 5 बड़ी अपडेट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.