---Advertisement---

 
क्रिकेट

WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका की जीत पर भावुक हुआ ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड चैंपियन कप्तान, SA की अगली ICC ट्रॉफी जीत की कर दी भविष्यवाणी!

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार WTC खिताब जीता. ये उनकी 27 साल बाद आई ICC ट्रॉफी है. फाइनल में रबाड़ा और मारक्रम चमके. माइकल क्लार्क ने भी इस जीत को भावुक पल बताया और कहा कि अब साउथ अफ्रीका की बेड़ियां टूटेंगी. टीम ने 282 रन का लक्ष्य 5 विकेट से हासिल कर इतिहास रच दिया. पढ़ें पूरी खबर..

WTC Final

WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम कर लिया. यह जीत साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में बेहद खास है, क्योंकि टीम ने करीब 27 साल बाद कोई ICC टूर्नामेंट जीता है. आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी (तब की नॉकआउट) जीती थी.

क्लार्क ने जताई खुशी, बोले – अब बेड़ियां टूटेंगी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने साउथ अफ्रीका की जीत की सराहना करते हुए कहा कि ये टीम लंबे समय से एक बड़ी ट्रॉफी की हकदार थी. एक स्पोर्ट्स शो में यशिता गुप्ता से बातचीत करते हुए क्लार्क ने कहा, ‘साउथ अफ्रीका हमेशा एक मजबूत टीम रही है, जो बार-बार ट्रॉफी के करीब पहुंचती थी. अब जब उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत ली है, तो आगे चलकर और भी ICC खिताब जीत सकते हैं. ये उनके लिए बेड़ियां तोड़ने जैसा है.’

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई थी बढ़त

फाइनल मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा रन वेबस्टर (72) और स्टीव स्मिथ (66) के बल्ले से आए. साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाड़ा ने कहर ढाते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि मार्को येनसन को 3 सफलता मिली. साउथ अफ्रीका की पहली पारी कुछ खास नहीं रही और पूरी टीम 138 रन पर सिमट गई थी. डेविड बेडिंगघम ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके थे.

---Advertisement---

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 207 रन बनाए. इस बार मिचेल स्टार्क ने नाबाद 58 रनों की अहम पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से रबाड़ा ने फिर से 4 विकेट लिए और लुंगी एनगिडी ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया.

मारक्रम-बावुमा ने दिलाई ऐतिहासिक जीत

आखिरी पारी में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों की जरूरत थी, जिसे टीम ने शानदार अंदाज में चौथे दिन 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने 136 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा ने 66 रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस जीत ने न केवल साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों और फैंस के लिए खुशी के दरवाजे खोले हैं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में उनके आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई दी है.

ये भी पढ़ें:- ICC Rule Change: टेस्ट, ODI और T20 तीनों फॉर्मेट में आईसीसी का बड़ा बदलाव, गेंदबाजों को मिलेगा फायदा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.