---Advertisement---

 
क्रिकेट

AUS W vs NZ W: एश्ले गार्डनर ने शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनीं दुनिया की पहली क्रिकेटर

AUS W vs NZ W: ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानादर शतक जड़ा. उन्होंने 115 रनों की शतकीय पारी खेली और वर्ल्ड कप में एक नया इतिहास रच दिया.

Ashleigh Gardner
Ashleigh Gardner

AUS W vs NZ W, Women’s World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने खूब गदर काटा. गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक ठोक कर न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा, बल्कि नया इतिहास भी रच दिया है.

गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 83 गेंदों पर 115 रनों की पारी खेली. उनकी पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 326 रन का स्कोर खड़ा किया. इसी शतकिय पारी के साथ ही गार्डनर ने वो कारनाम कर दिखाया है जो महिला क्रिकेट में आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था.

---Advertisement---

एश्ले गार्डनर ने रचा इतिहास

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 326 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया 113 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुका था, तब एश्ले गार्डनर क्रीज पर आईं और खेल का रुख पूरी तरह से पलट दिया. उन्होंने पहले ताहलिया मैक्ग्रा और फिर किम गार्थ के साथ मिलकर साझेदारियां कीं और स्कोर आगे बढ़ाया.

28 साल के गार्डनर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 83 गेंदों पर 115 रन ठोक दिए, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का भी लगाया. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वह महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाली पहली बल्लेबाजी बन गई हैं. उनसे पहले कोई बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर सकी थी.

---Advertisement---

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिला का सबसे बड़ा स्कोर

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह स्कोर वर्ल्ड कप इतिहास में उनका तीसरा सबसे बड़ा टोटल है. साथ ही, यह न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया. इससे पहले 2017 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 284 रन बनाए थे, जिसे अब ऑस्ट्रेलिया ने पीछे छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI, जानें किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.