IPL 2025: फील्डिंग में हुई इंजरी, भयंकर दर्द में की बल्लेबाजी, क्या अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे अक्षर पटेल?
IPL 2025: केकेआर के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल इंजर्ड हो गए. फील्डिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई जिसके चलते उनको बल्लेबाजी में दिक्कत हुई. क्या है उनकी इजरी का नया अपडेट आइए जानते हैं.

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता के खिलाफ अपने ही घर में 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच एक समय पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के पक्ष में नजर आ रहा था लेकिन अंत में सुनील नरेन की शानदार गेंदबाजी के दम पर केकेआर ने मैच जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवरों में 204 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जवाब में दिल्ली केवल 190 रन ही बना सकी. फील्डिंग के दौरान दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल के हाथ में चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें फिजियो के साथ मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था. अब कैसी है उनकी हालत और क्या वो अगले मुकाबले में खेल पाएंगे या नहीं आइए जानते हैं.
Nobody will tell you this but Axar Patel batted with 8 stitches, a high fever and taking 4 pain k!llers in big run-chase to score 43(23) against KKR.
Captain's knock 🫡 pic.twitter.com/tw7S0k2y3Z---Advertisement---— Div🦁 (@div_yumm) April 29, 2025
अक्षर पटेल की इंजरी कितनी सीरियस?
मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए गेंद को रोकने के लिए अक्षर ने डाइव लगाई थी. गेंद तो रोक ली गई थी लेकिन साथ ही अक्षर पटेल ने खुद को इंजर्ड भी कर लिया था. उन्होंने प्रैक्टिस पिच पर डाइव लगा दी जिसके चलते उनका हाथ छिल गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने के लिए उतरे कप्तान दर्द से जूझ रहे थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने टीम के लिए शानदार पारी खेली. 23 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 43 रन बनाए. सुनील नरेन ने उनका विकेट चटकाया.
Axar Patel said – " My skin got peeled off as I dived on the practice Wicket to stop the ball. But the good things is there are 3-4 days break and hopefully I will be able to recover. ( On his Injury ) pic.twitter.com/oNWmTtNviG
---Advertisement---— VIKAS (@VikasYadav69014) April 30, 2025
इंजरी पर खुद दिया बड़ा अपडेट
मैच खत्म होने के बाद खुद कप्तान अक्षर ने अपनी इजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, “प्रैक्टिस पिच पर बॉल को रोकने के लिए डाइव लगाने में मेरी स्किन छिल गई है लेकिन अच्छी बाच ये है कि हमारा अगला मुकाबला 3-4 दिन के ब्रेक के बाद है. उम्मीद है उससे पहले मैं रिकवर हो जाऊंगा.”
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की अच्छी लय में खेल रही है. टीम में एक संतुलन नजर आ रहा है और इसी के चलते टीम पवाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. 10 में से 6 मैचों की जीत के साथ दिल्ली के पास 12 अंक हैं. टीम का अगला मुकाबला 5 मई को हैदराबाद के खिलाफ होगा.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: फील्डिंग में हुई इंजरी, भयंकर दर्द में की बल्लेबाजी, क्या अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे अक्षर पटेल?