इंग्लैंड में आयुष म्हात्रे का बड़ा धमाका, तोड़ा ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
Ayush Mhatre Records: 18 साल के आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ यूथ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने 2 मैचों में 340 रन बनाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Ayush Mhatre Records: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड की धरती पर वो कमाल कर दिखाया है, जो आज तक किसी ने नहीं किया था. इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 355 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए म्हात्रे ने शानदार शतकीय पारी खेली और 80 गेंदों पर 128 रन बना डाले. उनकी इस शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया आखिरी दिन 43 ओवर में 6 विकेट पर 290 रन बनाकर जीत के करीब पहुंच गई थी.
भारत को जीत के लिए सिर्फ 65 रन चाहिए थे, लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल को रोक दिया गया और पहले मैच की तरह दूसरा मैच भी ड्रा पर समाप्त हुआ. हालांकि, इस दौरान भारतीय कप्तान म्हात्रे ने इतिहास रच दिया और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने इंग्लैंड सीनियर टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो उन्होंने 24 साल पहले बनाए थे.
आयुष म्हात्रे ने रचा इतिहास
इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ दो मैचों में यूथ टेस्ट सीरीज में 18 साल के आयुष म्हात्रे के करियर का यह दूसरा शतक था. उन्होंने 80 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 128 रन की पारी खेली, जबकि पहली पारी में उन्होंने 80 रन बनाए थे. इससे पहले उन्होंने बेकनहैम में खेले गए पहले यूथ टेस्ट में भी 102 रनों की पारी खेली थी. म्हात्रे इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
उन्होंने 2 यूथ टेस्ट मैचों में 85 की औसत और 103.66 के स्ट्राइक रेट से कुल 340 रन बनाए. इसी के साथ म्हात्रे एक यूथ टेस्ट सीरीज 100+ स्ट्राइक रेट के साथ 300 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. यूथ टेस्ट के इतिहास में आज तक कोई भी खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर पाया है.
– Hundred in the 1st Test.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
– Hundred in the 2nd Test.
AYUSH MHATRE ROARING FOR INDIA U19 IN THE YOUTH TESTS. 🇮🇳 pic.twitter.com/TjUxmhCzJI
म्हात्रे ने तोड़ा ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड
इसी के साथ आयुष म्हात्रे ने ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यूथ टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम के नाम था, जिन्होंने 24 साल पहले 2000-01 में साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ सीरीज में 95.58 के स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड अंडर 19 के तत्कालीन कप्तान मैकुलम ने तब पहली पारी में 172 गेंदों पर 108.13 के स्ट्राइक रेट से 186 रन और दूसरी पारी में 42 गेंदों पर 109.52 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 46 रन बनाए थे.
युवा टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट
खिलाड़ी | रन | मैच | स्ट्राइक रेट |
आयुष म्हात्रे | 340 | 2 | 103.65 |
ब्रेंडन मैकुलम | 455 | 3 | 95.58 |
एचटी डिक्सन | 406 | 2 | 88.45 |
जॉर्डन जॉनसन | 358 | 2 | 85.44 |
गौतम गंभीर | 331 | 3 | 83.16 |
म्हात्रे ने ठोका तीसरा सबसे तेज यूथ टेस्ट शतक
आयुष म्हात्रे ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 64 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ वह यूथ टेस्ट के इतिहास में तीसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. यूथ टेस्ट मैच में सबसे तेज लगाने का रिकॉर्ड मोईन अली के नाम हैं, जिन्होंने सिर्फ 56 गेंदों पर शतक जड़ा था. वहीं, दूसरे नंबर पर वैभव सूर्यवंशी हैं, जिन्होंने 58 गेंदों पर शतक लगाया था.
एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
इसके अलावा, आयुष म्हात्रे एक युथ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. म्हात्रे ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट सीरीज में कुल 9 छक्के लगाए. उन्होंने सिर्फ दूसरे यूथ टेस्ट में 7 छक्के जड़े. इसके साथ ही म्हात्रे ने मनोज तिवारी के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्कों के भारतीय युवा टेस्ट रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.