Asia Cup 2025: अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 94 रनों से जीत हासिल की है. इस मैच में अफगानिस्तान के लिए अजमतउल्लाह उमरजई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जीत की नींव रखी और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इसी के साथ मैच में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.
उन्होंने अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया. महज 20 गेंदों में ही उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहम्मद नबी के नाम था. उन्होंने 21 गेंदों में ये कमाल किया था.
इसी के साथ एशिया कप में भी अब उनके नाम सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड हो गया है. उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा है. सूर्या के नाम 22 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी करने का रिकॉर्ड था.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…