---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘आग लगे बस्ती में बाबर-नसीम अपनी मस्ती में’, Babar-Naseem का ये वीडियो देखा क्या?

Babar Azam and Naseem Shah Fun Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ी बाबर आजम और नसीम शाह इन दिनों क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. दोनों बारिश के मौसम को एंजाय कर रहे हैं. ताजा वीडियो ने उनके फैंस को खुश कर दिया है.

Babar Azam and Naseem Shah Fun Video
Babar Azam and Naseem Shah Fun Video

Babar Azam and Naseem Shah Fun Video: इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहां वो तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में वो पहले 2 मैच हार चुकी है. लगातार दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद पाकिस्तान के खेमे में निराशा और तनाव है. इस बीच पाकिस्तान के दो स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और नसीम शाह अलग ही मूड में नजर आए हैं. टीम से बाहर चल रहे इन दोनों खिलाड़ियों का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ है, जिसमें वो बारिश में मस्ती करते दिख रहे हैं.

दरअसल, दाएं हाथ के स्टार बॉलर नसीम शाह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बाबर आजम के साथ बारिश से भीगी हुए मैदान पर स्लाइड करते दिखे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों मैदान के एक कोने में खड़े होकर “1, 2, 3” की गिनती करते हैं और फिर कवर पर फिसलते हुए वॉटरपार्क जैसा फील लेते हैं.

---Advertisement---

नसीम शाह ने शेयर किया वीडियो

नसीम शाह ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, “Enjoying with brother” और फैंस ने इसे हाथों हाथ वायरल कर दिया. वीडियो में दोनों खिलाड़ियों की मासूम मस्ती और बेफिक्री को देखकर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. आग लगे बस्ती में बाबर-नसीम अपनी मस्ती में.

---Advertisement---

बाबर टीम से बाहर, नसीम चोट से जूझ रहे

बाबर आजम को बांग्लादेश के खिलाफ जारी मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है, इस फैसले ने सभी को चौंका दिया दिया था. आगा सलमान बांग्लादेश टूर पर टीम को लीड कर रहे हैं. पाकिस्तान की बल्लेबाजी में बाबर के नहीं होने का असर दिखा और टीम पहले दोनों मैच हार गई है. वहीं नसीम शाह चोट से उबर रहे हैं, वो इस सीरीज के चयन के लिए फिट नहीं थे. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ये दोनों स्टार खिलाड़ी मैदान पर कब वापसी करते हैं.

टी20 सीरीज का हाल

बांग्लादेश टूर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही पाकिस्तान ने पहला मुकाबला 7 विकेट से और दूसरा महज 8 रन से गंवाया. पहले दोनों ही मैचों में खासतौर पर बल्लेबाजी क्रम की नाकामी पर सवाल उठे थे, 24 जुलाई को सीरीज का आखिरी मैच चल रहा है, जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 178 रन किए हैं. अब बांग्लादेश इस टारगेट का पीछा कर रहा है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score: दूसरे सेशन का खेल खत्म, मजबूत स्थिति में इंग्लैंड की टीम

ENG vs IND 4th Test: चोटिल पंत ने मैदान पर उतरकर रचा इतिहास, टूट गया ‘हिटमैन’ का महारिकॉर्ड, बने नंबर 1 बैटर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.