ICC Champions Trophy 2025: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से जोरदार टक्कर देखने को मिला है और जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है.
इस बार 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ जीत को याद करते हुए अपनी रणनीति का खुलासा किया है.
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की जीत को किया याद
पिछली बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था, जहां पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर पहली बार यह खिताब जीता था. बाबर आजम उस विजेता टीम का हिस्सा थे और इस बार भी वह पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे. फाइनल में, बाबर ने मेन इन ब्लू के खिलाफ 52 गेंदों में 46 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान को 180 रनों की जीत हासिल करने में मदद मिली.
उस मैच को याद करते हुए बाबर ने कहा, “2017 का फाइनल मेरे लिए नई शुरुआत थी, क्योंकि तब मैं एक युवा खिलाड़ी था. भारत के खिलाफ खेलते हुए उत्साह और घबराहट दोनों थी, लेकिन जब हम जीते, तो हमने इसका भरपूर जश्न मनाया.”
IND vs PAK मैच से पहले बाबर आजम का बड़ा बयान
23 फरवरी को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले बाबर आजम ने कहा, “एक खिलाड़ी के तौर पर मैं बहुत उत्साहित हूं और मुझे पता है कि फैंस भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से बहुत कुछ बदल चुका है. हमारी टीम में कई नए खिलाड़ी आए हैं, सिर्फ तीन-चार खिलाड़ी ही उस विजेता टीम का हिस्सा थे. लेकिन हमारा विश्वास और आत्मविश्वास बरकरार है.”
बाबर ने आगे कहा कि टीम किसी भी तरह के दबाव में नहीं है और बीते समय की गलतियों से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने यह भी माना कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है, लेकिन वह इसे सकारात्मक रूप में लेते हैं.
घरेलू परिस्थितियों का मिलेगा फायदा!
पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहता है. उनका पहला मुकाबला कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा, जबकि ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच बांग्लादेश से रावलपिंडी में खेला जाएगा.
इससे पहले बाबर ने कहा, “जब आप घरेलू मैदान पर खेलते हैं तो इसका फायदा जरूर मिलता है, क्योंकि आपको वहां की परिस्थितियों की अच्छी समझ होती है. आप जानते हैं कि पिच पहली और दूसरी पारी में कैसे खेलेगी. लेकिन इसके बावजूद, हमें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा, क्योंकि टूर्नामेंट में सभी टीमें बेहतरीन हैं. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करना हमारे लिए बेहद खास है.”
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की हाई-लेवल सिक्योरिटी, हर खिलाड़ी की सुरक्षा में 100 पुलिसकर्मी!