पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है. अपने ही घर पर खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मुंह की खाने के बाद पाक टीम को न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी शर्मसार होना पड़ा. दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज़ में पाकिस्तान को 1-4 से जबकि वन-डे सीरीज़ में 3-0 से हार मिली. टीम के इसी शर्मनाक प्रदर्शन पर जब पाकिस्तान टीम के दिग्गज बाबर आज़म से सवाल पूछा गया तो वो बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस नाराज़ हो गए.
प्रदर्शन के सवाल पर भड़के
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि पाकिस्तान में पीएसएल के सीज़न-10 से पहले सभी टीमों के कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी. यहां एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बाबर से पाक टीम की खराब फॉर्म पर सवाल पूछ डाला. पत्रकार का सवाल इतना तल्ख लहज़े में था कि बाबर नाराज़ हो गए. पत्रकार ने बाबर से पूछा, ‘टीम के खराब प्रदर्शन पर आप कब कुछ बोलेंगे, जब टीम पूरी तरह खत्म हो जाएगी?’ सवाल के जवाब में बाबर ने भी अपने तेवर बदले.
बाबर ने कहा कि ‘जहां मुझे बोलना होगा मैं वहां बोलूंगा. मैं लोगों की तरह यहां मीडिया के सामने आकर नहीं बोलूंगा कि हमें क्या करना चाहिए. जहां मुझे बोलना होता है मैं बोलता हूं, फिर चाहे बंद कमरे में हो या पीसीबी के सामने. मैं यहां आकर ढिंढोरा नहीं पीटूंगा.’
Question: Will you speak on the current performance when the team is finished?
Babar Azam: I speak when I need to. Main yahan a kar dheendora nahi peetunga pic.twitter.com/sH8VZm7UiX---Advertisement---— junaiz (@dhillow_) April 10, 2025
सीनियर खिलाड़ियों पर हैं सवाल
यहां अहम बात ये है कि पाकिस्तान टीम के लगातार गिरते प्रदर्शन के पीछे कई बड़े और सीनियर क्रिकेटर्स के फ्लॉप शो को वजह माना जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट के पिछले 7-8 महीने पाकिस्तान टीम के लिए खौफनाक रहे हैं. इक्का दुक्का अच्छे प्रदर्शनों को छोड़कर टीम के ज्यादातर नाम संघर्ष करते दिखे हैं. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स तो टीम में खिलाड़ियों के बीच दूरियों तक की बात सरेआम कर चुके हैं.
PCB ले सकता है बड़े फैसले
ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर बड़े फैसले ले सकता है. टीम के कई सीनियर क्रिकेटर्स को एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर न्यूज़ीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज़ में ब्रेक दिया गया था. वहीं मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी के भविष्य पर भी तरह-तरह की खबरें पाकिस्तानी मीडिया में आ रही हैं. ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि पीएसएल के बाद मोहम्मद रिज़वान खुद भी पाकिस्तान टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- WTC Final 2025 से साउथ अफ्रीका की टीम में हड़कंप, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल