---Advertisement---

 
क्रिकेट

बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस पत्रकार से उलझे बाबर आज़म, पाकिस्तान टीम के फ्लॉप शो पर पूछा था सवाल!

पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज़ 11 अप्रैल से होने जा रहा है. जहां पाक क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार बाबर आज़म पेशावर ज़ाल्मी टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे. लेकिन पीएसएल से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रैंस में बाबर आज़म का एक अलग अंदाज़ देखने को मिला. बाबर एक पत्रकार के सवाल पर बिफर गए. पढ़ें पूरी खबर …

PSL 2025
PSL 2025

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है. अपने ही घर पर खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मुंह की खाने के बाद पाक टीम को न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी शर्मसार होना पड़ा. दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज़ में पाकिस्तान को 1-4 से जबकि वन-डे सीरीज़ में 3-0 से हार मिली. टीम के इसी शर्मनाक प्रदर्शन पर जब पाकिस्तान टीम के दिग्गज बाबर आज़म से सवाल पूछा गया तो वो बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस नाराज़ हो गए.

प्रदर्शन के सवाल पर भड़के

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि पाकिस्तान में पीएसएल के सीज़न-10 से पहले सभी टीमों के कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी. यहां एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बाबर से पाक टीम की खराब फॉर्म पर सवाल पूछ डाला. पत्रकार का सवाल इतना तल्ख लहज़े में था कि बाबर नाराज़ हो गए. पत्रकार ने बाबर से पूछा, ‘टीम के खराब प्रदर्शन पर आप कब कुछ बोलेंगे, जब टीम पूरी तरह खत्म हो जाएगी?’ सवाल के जवाब में बाबर ने भी अपने तेवर बदले.

---Advertisement---

बाबर ने कहा कि ‘जहां मुझे बोलना होगा मैं वहां बोलूंगा. मैं लोगों की तरह यहां मीडिया के सामने आकर नहीं बोलूंगा कि हमें क्या करना चाहिए. जहां मुझे बोलना होता है मैं बोलता हूं, फिर चाहे बंद कमरे में हो या पीसीबी के सामने. मैं यहां आकर ढिंढोरा नहीं पीटूंगा.’

सीनियर खिलाड़ियों पर हैं सवाल

यहां अहम बात ये है कि पाकिस्तान टीम के लगातार गिरते प्रदर्शन के पीछे कई बड़े और सीनियर क्रिकेटर्स के फ्लॉप शो को वजह माना जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट के पिछले 7-8 महीने पाकिस्तान टीम के लिए खौफनाक रहे हैं. इक्का दुक्का अच्छे प्रदर्शनों को छोड़कर टीम के ज्यादातर नाम संघर्ष करते दिखे हैं. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स तो टीम में खिलाड़ियों के बीच दूरियों तक की बात सरेआम कर चुके हैं.

PCB ले सकता है बड़े फैसले

ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर बड़े फैसले ले सकता है. टीम के कई सीनियर क्रिकेटर्स को एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर न्यूज़ीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज़ में ब्रेक दिया गया था. वहीं मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी के भविष्य पर भी तरह-तरह की खबरें पाकिस्तानी मीडिया में आ रही हैं. ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि पीएसएल के बाद मोहम्मद रिज़वान खुद भी पाकिस्तान टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- WTC Final 2025 से साउथ अफ्रीका की टीम में हड़कंप, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.