Babar Azam ने फिर कटाई नाक! ऑस्ट्रेलिया में एक-एक रन को तरसे पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज
Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस वक्त बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे हैं, जहां वो लागातर दो मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. बाबर पिछले दो मैचों में सिर्फ 11 रन ही बना सके हैं और उनके खराब प्रदर्शन ने सिडनी टीम की टेंशन बढ़ा दी है.
Babar Azam Flop Show In BBL: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी है. पाकिस्तान के बाहर भी उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग (BBL) में बाबर पिछली दो मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. वह न तो बल्ले से कुछ खास कर पा रहे हैं और न ही फील्डिंग में योगदान दे पा रहे हैं. बुधवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में फैंस को उनसे ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया. उनकी नाकामी सिडनी टीम के लिए सिरदर्द बनती जा रही है.
BBL में फिर फ्लॉप हुए बाबर आजम
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे हैं. बुधवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में बाबर एक बार फिर फेल साबित हुए. मैच में ओपनिंग करने उतरे बाबर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और एक चौका भी लगाया, लेकिन वह जल्द ही ल्यूक वुड का शिकार बन गए.
बाबर पारी के 2.2 ओवर में मिड विकेट पर शॉट खेलनी की कोशिश की, लेकिन गेंद सही तरह से बल्ले पर नहीं आई और वह मैथ्यू शॉर्ट को आसान सा कैच थमा कर पवेलियन लौट गए. इससे पहले बाबर अपने डेब्यू मैच में भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए थे. यानी बाबर BBL में अपने दो मैचों में सिर्फ 11 रन ही बना सके हैं. उनके इस खराब प्रदर्शन से सिडनी टीम की चिंता बढ़ गई है.
Luke Wood gets the BIG wicket of Babar Azam!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 17, 2025
The No.2 pick in the #BBL15 Draft has his first breakthrough for the Adelaide Strikers. pic.twitter.com/9eAmehbj38
सिडनी सिक्सर्स को मिली करारी हार
इस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. सिडनी की ओर से ओपनिंग करने उतरे बाबर आजम और डैनियन ह्यूजेस दोनों फ्लॉप रहे. टीम के लिए जोश फिलिप ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली. जबकि जैक एडवर्ड्स 32 रन और कप्तान मोइसेस हेनरिकेस 20 रन बनाकर चलते बने.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 34 रन पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में लग रही थी. हालांकि, लियाम स्कॉट ने पारी को संभाला और 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा, जेमी ओवरटन ने भी 30 रन बनाए. इस तरह एडिलेड ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर लिया और 3 विकेट से मैच अपने नाम किया.