T20 एशिया कप में अब तक लगे हैं सिर्फ दो शतक, कोहली के अलावा इस खिलाड़ी ने मचाया था धमाल
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हो रहा है. टी20 एशिया कप में अब तक सिर्फ दो ही खिलाड़ी शतक लगा पाए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें भारत-पाकिस्तान समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. टी20 फॉर्मेट में यह तीसरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. खास बात यह है कि अब तक टी20 एशिया कप में सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने शतकीय पारी खेली है. इनमें एक भारतीय दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल है.

2016 में आई थी पहली सेंचुरी
पहली बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप साल 2016 में खेला गया था. ढाका (बांग्लादेश) की में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था. फाइनल में 60 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था. इसी सीजन टी20 एशिया कप में एक बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेली थी. हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात ने ओमान के खिलाफ खेलते हुए शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 60 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली थी.

विराट कोहली ने ठोकी थी दूसरी सेंचुरी
साल 2022 में दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन हुआ था. जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसी सीजन टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 एशिया कप का दूसरा शतक ठोका था. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. कोहली के बल्ले से निकला शतक उनके टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक था.

क्या तीसरे सीजन में भी होगा ऐसा?
टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के दो सीजन में दो खिलाड़ियों ने अब तक शतकीय पारी खेली है. अब देखना होगा कि 2025 में होने वाले तीसरे सीजन में कोई खिलाड़ी ये कारनामा करने में सफल होते हैं या नहीं.