टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! इस अहम दौरे से भी बाहर हो सकते हैं सुपरस्टार ऋषभ पंत
Rishabh Pant: टीम इंडिया एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अहम दौरे से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हो सकते हैं।

Rishabh Pant: भारतीय टीम के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं। पंत लंबे समय से अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं। टीम इंडिया एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अहम दौरे से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हो सकते हैं।
ऋषभ पंत अपनी फिटनेस पर कर रहे हैं काम
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद ऋषभ पंत के दाहिने पैर की उंगली पर लगी थी। बाद में स्कैन करने के बाद पता चला कि पंत के पैर में फ्रैक्चर है। इसी चोट के कारण वो आखिरी टेस्ट मैच में भी नहीं खेले थे। पंत का अगला लक्ष्य है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो जाए। हालांकि पंत की मौजूदा तस्वीर को देखें तो ऐसा होना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। पंत इसी इंजरी के कारण अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है।
Instagram story of Rishabh Pant – Get well soon Spidey 🕷️ pic.twitter.com/SIcdbtOdYB
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2025
काफी दुखी नजर आ रहे हैं पंत
खबरों के मुताबिक फिलहाल ऋषभ पंत एनसीए में रह कर अपनी इंजरी पर काम कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी डाली है। जिसमें वो बेहद दुखी नजर आ रहे हैं। पंत ने इस स्टोरी में लिखा है कि, “कितने और दिन अभी ऐसे रहना होगा।” ऋषभ पंत की फिलहाल टी20 टीम में जगह नहीं बन रही है। वहीं वनडे टीम में भी वो दूसरे विकेटकीपर के रूप में चयनित हो रहे हैं। वनडे फॉर्मेट में केएल राहुल तो वहीं टी20 में संजू सैमसन मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं।
ये भी पढ़ें: अक्षर पटेल की कप्तानी पर मंडरा रहा है खतरा? दिल्ली कैपिटल्स ने शुरू की नए कप्तान की तलाश!