Unique Super Over in Bahrain vs Hong Kong Match: टी20 क्रिकेट का एक ऐसा खेल है, जिसमें हर दिन रिकॉर्ड टूटते और बनते हैं. हैरानी तब होती है जब कुछ ऐसा हो जो पहले नहीं हुआ है. 14 मार्च के दिन खेले गए एक टी20 मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिस पर यकीन करना बेहद मुश्किल है, लेकिन यह सच है. मैच का रिजल्ट सुपर ओवर के जरिए निकला, सुपर ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया.
दरअसल, यह सब मलेशिया की सरजमीं पर हुआ. इन दिनों मलेशिया में T20I ट्राई नेशन सीरीज चल रही है, जिसमें मेजबान मलेशिया के अलावा बहरीन और हांगकांग की टीमें शामिल हैं. 10 मार्च से इस सीरीज का आगाज हुआ और 14 मार्च को सीरीज का 5वां मैच हुआ, जिसमें हांगकांग और बहरीन के बीच भिड़ंत हुई. मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला, लेकिन सुपर ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जो टी20 के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था.
कैसा रहा सुपर ओवर?
सुपर ओवर में बहरीन की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. हांगकांग का वेटरन स्पिनर अहसान खान ने पहली 2 गेंदों पर 2 विकेट निकाले. ICC के नियमों के हिसाब से लगातार दो गेंदों पर विकेट गिरने के साथ ही टीम विशेष की पारी खत्म हो जाती है. इसके बाद हांगकांग ने सुपर ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन बनाकर जीत हासिल की. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 33वां ऐसा मैच रहा, जो सुपर ओवर से तय हुआ.
📍 HK finish at 129/7; Shahid 31, Zeeshan 29
🇧🇭 Will Bahrain be able to chase this down and register yet another victory?
📺 https://t.co/pz2nDBAxFF#BRNvsHK #MalaysiaT20I pic.twitter.com/Gq42LIhYhZ---Advertisement---— Malaysia Cricket (@MalaysiaCricket) March 14, 2025
पहली बार हुआ ऐसा
बहरीन ऐसी पहली और इकलौती टीम बन गई है, जिसने सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बनाया. मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 129 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में बहरीन 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बना सकी. मैच सुपर ओवर में गया, जिसमें हांगकांग विजेता रही.
ये भी पढ़ें: I love You Zaheer: 20 साल पहले जैसा प्रपोजल पाकर जहीर खान ने क्या किया?
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Full Details: 10 टीमें, 74 मैच, 65 दिन तक रहेगा क्रिकेट का रोमांच, यहां जानिए सारी डिटेल