---Advertisement---

क्रिकेट

Unique Super Over: सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना सकी ये टीम, दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड

Unique Super Over in Bahrain vs Hong Kong Match: मलेशिया में बहरीन और हॉगकॉग के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

BAH vs HK
BAH vs HK

Unique Super Over in Bahrain vs Hong Kong Match: टी20 क्रिकेट का एक ऐसा खेल है, जिसमें हर दिन रिकॉर्ड टूटते और बनते हैं. हैरानी तब होती है जब कुछ ऐसा हो जो पहले नहीं हुआ है. 14 मार्च के दिन खेले गए एक टी20 मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिस पर यकीन करना बेहद मुश्किल है, लेकिन यह सच है. मैच का रिजल्ट सुपर ओवर के जरिए निकला, सुपर ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया.

दरअसल, यह सब मलेशिया की सरजमीं पर हुआ. इन दिनों मलेशिया में T20I ट्राई नेशन सीरीज चल रही है, जिसमें मेजबान मलेशिया के अलावा बहरीन और हांगकांग की टीमें शामिल हैं. 10 मार्च से इस सीरीज का आगाज हुआ और 14 मार्च को सीरीज का 5वां मैच हुआ, जिसमें हांगकांग और बहरीन के बीच भिड़ंत हुई. मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला, लेकिन सुपर ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जो टी20 के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था.

---Advertisement---

कैसा रहा सुपर ओवर?

सुपर ओवर में बहरीन की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. हांगकांग का वेटरन स्पिनर अहसान खान ने पहली 2 गेंदों पर 2 विकेट निकाले. ICC के नियमों के हिसाब से लगातार दो गेंदों पर विकेट गिरने के साथ ही टीम विशेष की पारी खत्म हो जाती है. इसके बाद हांगकांग ने सुपर ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन बनाकर जीत हासिल की. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 33वां ऐसा मैच रहा, जो सुपर ओवर से तय हुआ.

पहली बार हुआ ऐसा

बहरीन ऐसी पहली और इकलौती टीम बन गई है, जिसने सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बनाया. मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 129 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में बहरीन 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बना सकी. मैच सुपर ओवर में गया, जिसमें हांगकांग विजेता रही.

ये भी पढ़ें: I love You Zaheer: 20 साल पहले जैसा प्रपोजल पाकर जहीर खान ने क्या किया?

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Full Details: 10 टीमें, 74 मैच, 65 दिन तक रहेगा क्रिकेट का रोमांच, यहां जानिए सारी डिटेल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rajasthan Royals
क्रिकेट

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के शतक के बाद RR के लिए बुरी खबर, ये मैच विनर हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

वैभव सूर्यवंशी के शानदार शतक के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. टीम के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं.

View All Shorts