WCL 2025 में लौट आया बॉल-आउट, जानिए क्रिकेट के इस नियम का इतिहास
WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में क्रिकेट फैंस को उस पुराने रोमांच की याद फिर से देखने को मिली, जब मैच का नतीजा रन से नहीं, बल्कि निशाने से तय हुआ. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला टाई होने के बाद बॉल-आउट कराया गया, जिसमें अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज कर इतिहास दोहरा दिया.

WCL 2025: क्रिकेट के नियम हमेशा समय के साथ बदलते रहे हैं. कुछ नियम आए, कुछ बदले और कुछ पूरी तरह खत्म कर दिए गए. इन्हीं में से एक नियम है बॉल-आउट, जिसे कई साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से हटा दिया गया था. लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इस भूले-बिसरे नियम की चकाचौंध वापसी हुई, और ऐसा रोमांच फैन्स ने बहुत सालों बाद देखा. मामला है वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस के मुकाबले का, जो कि टूर्नामेंट का दूसरा मैच था.
बारिश के चलते मैच को 11-11 ओवर का कर दिया गया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज ने 79 रन बनाए. जवाब में DLS नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 81 रन का लक्ष्य मिला. मुकाबला बेहद करीबी रहा और अफ्रीकी टीम 80 रन पर ही सिमट गई, जिससे स्कोर बराबर हो गया. अब यहां से वो मोड़ आया जिसने सबको चौंका दिया. मैच सुपर ओवर में नहीं गया, बल्कि बॉल-आउट से नतीजा निकाला गया.
क्या होता है बॉल-आउट?
बॉल-आउट, क्रिकेट का एक टाई-ब्रेकर नियम था, जिसमें बिना बल्लेबाज़ के गेंदबाज़ स्टंप्स को हिट करने की कोशिश करते हैं. दोनों टीमों के 5-5 गेंदबाज़ एक-एक बार बॉलिंग करते हैं. जितने ज्यादा बॉलर्स स्टंप्स हिट करते हैं, वो टीम मैच जीतती है. इस नियम का सबसे यादगार इस्तेमाल हुआ था 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में, जब भारत और पाकिस्तान का ग्रुप मैच टाई हुआ था. भारत के सहवाग, हरभजन और उथप्पा ने स्टंप्स को हिट किया था, जबकि पाकिस्तान के तीनों बॉलर्स चूक गए थे. भारत ने 3-0 से बॉल-आउट जीतकर इतिहास रचा था.
WCL 2025 में अफ्रीका की जीत
WCL 2025 के इस मुकाबले में भी बॉल-आउट में साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को मात दे दी. यह न सिर्फ टूर्नामेंट का अब तक का सबसे रोमांचक पल बना, बल्कि एक बार फिर बॉल-आउट जैसे क्लासिक नियम को चर्चा में ला खड़ा किया. ऐसे दौर में जब सुपर ओवर जैसे हाई-ऑक्टेन फिनिश आम हो चुके हैं, WCL जैसे लीजेंड्स टूर्नामेंट में बॉल-आउट की वापसी ने क्रिकेट की पुरानी यादों को ताज़ा कर दिया है. इसने ये साबित कर दिया कि क्रिकेट में रोमांच सिर्फ नए नियमों से नहीं, बल्कि बीते दौर के अंदाज से भी जिंदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- WCL 2025: बॉल-आउट में तय हुआ नतीजा, रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत, वेस्टइंडीज को मिली हार