---Advertisement---

 
क्रिकेट

BAN vs PAK 1st T20I: पाकिस्तान ने पहली बार देखा इतना बुरा दिन, 7 बैटर नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

BAN vs PAK 1st T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आज एक बुरा दिन देखना पड़ा. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब टी20 में वो बांग्लादेश के खिलाफ ऑल आउट हो गई. यह पाकिस्तान के लिए जहां शर्मनाक बात है तो वहीं बांग्लादेश के लिए बड़ी उपलब्धि.

BAN vs PAK 1st T20I
BAN vs PAK 1st T20I

BAN vs PAK 1st T20I: बांग्लादेश दौरे पर गई पाकिस्तान टीम ने कभी नहीं सोचा था कि वो पहले ही मैच में 110 रनों पर सिमट जाएगी. ढाका में चल रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और पाकिस्तान को एक-एक रन के लिए तरसा दिया. पूरी टीम मुश्किल से 19.3 ओवरों में 110 रन बन सकी. गौर करने वाली बात ये है कि टीम के सिर्फ 3 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू पाए, बाकी के 7 बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया. टी20 के इतिहास में बांग्लादेश के लिए यह दिन बेहद खास है. ये पहली बार है जब उनसे टी20 में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को ऑल आउट किया है. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 44 रन ओपनर फखर जमां ने बनाए. आखिर में अब्बास अफरीदी ने 22 और खुशदिल शाह ने 18 रन जोड़े. बाकी के 7 खिलाड़ियों का हाल ‘आए राम गए राम’ की तरह रहा, जो क्रीज पर आए और जल्दी आउट होकर चले गए.

---Advertisement---

18 रनों पर गिरा था पहला विकेट, फिर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम

पारी का आगाज करने आए सैम अयूब सिर्फ 6 रन बनाकर लौट गए थे. 18 रनों पर टीम ने पहला विकेट खोया था. इसके बाद मोहम्मद हारिस 32 रनों के स्कोर पर लौटे. उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए. इसके बाद कप्तान सलमान अली आगा आए, जिन्होंने 9 गेंदों पर सिर्फ 3 रन किए और आउट हो गए. हसन नवाज और सलमान मिरजा का तो खाता तक नहीं खुला.

---Advertisement---

इन गेंदबाजों ने किया कमाल

पाकिस्तान की ऐसी हालत करने में बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने अहम रोल अदा दिया. तस्कीन ने 3.3 ओवरों में 22 रन देकर 3 खिलाड़ी आउट हुए. वहीं मुस्तफिजुर ने 4 ओवरों में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट लिए. मेहदी हसन और तंजिद हसन शाकिब को 1-1 विकेट मिला. वहीं 3 खिलाड़ी रन आउट हुए.

कब होगा सीरीज का दूसरा मुकाबला?

ये टी20 सीरीज का पहला मुकाबला है. जिसमें पाकिस्तान ने मेजबान टीम को 111 रनों का टारगेट दिया है. अब देखना होगा कि बांग्लादेश इसे कैसे चेज कर पाती है. अगर वो यह मैच जीत लेती है तो फिर 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर लेगी. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 22 जुलाई को होना है, जबकि आखिरी मैच 24 जुलाई को इसी मैदान पर होगा.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने जिसके 1 ओवर में कूटे थे 30 रन, अब उसने 5 छक्के लगाकर गेंदबाजों को रूलाया, देखें VIDEO

2028 में 32 टीमें खेल सकती हैं टी20 विश्व कप, जानिए क्या है ICC का प्लान?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.