BAN vs PAK: बांग्लादेश में फिर औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान, लगातार दूसरा मैच हारकर गंवाई सीरीज
BAN vs PAK: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को लगातार दूसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जुलाई को खेला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..
BAN vs PAK: बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने गई पाकिस्तान टीम की हालत पतली हो गई है. पाकिस्तान ने लगातार दो मुकाबले हारकर सीरीज गंवा दी है. मंगलवार (22 जुलाई) को ढाका में खेले गए दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 8 रन से जीत दर्ज की. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 24 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था.
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जाकीर अली (55) की फिफ्टी, मेहदी हसन (33) और परवेज हुसैन एमोन के 13 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 133 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 19.2 ओवर में 125 रन पर सिमट गई और उसने 8 रन से मैच गंवाना दिया.
बांग्लादेश ने बनाए थे 133 रन
बांग्लादेश की बल्लेबाजी उतार-चढ़ाव भरी रही. ओपनर मोहम्मद नइम ने धीमी शुरुआत करते हुए 7 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. परवेज हुसैन इमोन ने 14 गेंदों पर 13 रन बनाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. कप्तान लिटन दास ने 10 गेंदों में 8 रन की छोटी पारी खेली. मिडिल ऑर्डर में जाकिर अली ने सबसे उपयोगी पारी खेलते हुए 48 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. वहीं, मेहदी हसन ने 25 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. निचले क्रम में रिषाद हुसैन ने 4 गेंदों में 8 रन की तेज पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास योगदान नहीं दे सके.
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और अहम समय पर विकेट चटकाते रहे, जिससे बांग्लादेश 20 ओवर पूरे खेलते हुए भी 133 रन पर सिमट गया. पाकिस्तान के लिए सलमान मिर्जा, अहमद डेनियल और अब्बास अफरीदी ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि, फाहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज को एक-एक सफलता मिली.
पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन
टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही और पूरी टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 125 रन पर ढेर हो गई. सलामी बल्लेबाज फखर जमान 8 रन बनाकर आउट हुए. सैम अय्यूब (1 रन) रन आउट हो गए और मोहम्मद हारिस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. कप्तान सलमान आगा ने 23 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गया. हसन नवाज और मोहम्मद नवाज दोनों शून्य पर आउट हो गए. खुशदिल शाह ने 13 रन बनाए, जबकि फहीम अशरफ (51 रन) और अब्बास अफरीदी (19) और अहमद दानियाल (17 रन) ने थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.