---Advertisement---

 
क्रिकेट

BAN vs PAK T20 Series: तीन मैचों की टी20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, कब-कब होंगे मैच?

BAN vs PAK T20 Series: पाकिस्तान की टीम अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. कुल 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी. इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

BAN vs PAK T20 Series schedule
BAN vs PAK T20 Series schedule

BAN vs PAK T20 Series: इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट की धूम है. अधिकतर टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं. भारतीय टीम जहां इंग्लैंड टूर पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 3 टेस्ट खेलने गई है. इस बच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है.  तीन मैचों की यह सीरीज 20 जुलाई से मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शुरू होगी.

हार का बदला लेना चाहेगा बांग्लादेश

बांग्लादेश ने इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. अब बांग्लादेश अपने घर में पाकिस्तान से हार का बदला चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.

---Advertisement---

मीरपुर में खेले जाएंगे सभी मुकाबले

सीरीज का पहला मैच 20 जुलाई को होगा. दूसरा टी20 22 जुलाई और तीसरा व अंतिम मैच 24 जुलाई को खेला जाएगा. यह सभी मुकाबले मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएंगे.

---Advertisement---

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का मौका

तीन मैचों की यह टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का बेहतरीन मौका होगी. उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में खेली जाने वाली यह सीरीज खिलाड़ियों को अपनी रणनीति और प्रदर्शन सुधारने का अवसर देगी. अब देखना होगा कि बांग्लादेश अपने घर में किस तरह मजबूत पाकिस्तान को मात देती है.

श्रीलंका दौरे पर है बांग्लादेश

इन दिनों बांग्लादेश की टीम इश्रीलंका के दौरे पर है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था. दूसरा टेस्ट फिलहाल कोलंबो में जारी है. बांग्लादेश ने पहले दिन 8 विकेट पर 220 रन बनाए हैं.

श्रीलंका में भी टी20 सीरीज खेलेगा बांग्लादेश

टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. 16 जुलाई को श्रीलंका दौरे के खत्म होने के ठीक चार दिन बाद बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा.

BAN vs PAK टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • 1. 20 जुलाई- पहला टी20, शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर
  • 2. 22 जुलाई- दूसरा टी20, शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर
  • 3. 24 जुलाई- तीसरा टी20, शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: वो 5 भारतीय कप्तान, जिन्हें डेब्यू टेस्ट में मिली हार, गिल भी बने इस अनचाहे क्लब का हिस्सा

फिर होगा IND vs PAK के बीच रोमांचक मैच, बड़े-बड़े दिग्गज दिखाएंगे जलवा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.