---Advertisement---

 
क्रिकेट

Pakistan Cricket Team ने हिलाई रिकॉर्ड बुक, टी20 में अपने नाम की ये खास उपलब्धि

Pakistan Cricket Team: टी20 क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान ने कमाल कर दिया है. ये टीम भारत के बाद 150 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर उसने ये उपलब्धि हासिल की है. आइए जानते हैं इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 7 टीमें कौन-कौन हैं.

Pakistan become only the second team after India to win150 matches in T20I
Pakistan become only the second team after India to win150 matches in T20I

Pakistan Cricket Team: बांग्लादेश दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के साथ कुछ भी ठीक नहीं हुआ. ना तो उससे अच्छी बैटिंग हुई ना ही बॉलिंग. यही वजह रही कि उसने 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से गंवा दी. इस सीरीज के पहले 2 मैच हारकर पाकिस्तान सीरीज हार चुकी थी, हालांकि आखिरी मैच में उसने वापसी की और जीत के साथ बांग्लादेश से विदाई ली. इस सीरीज में सिर्फ पाकिस्तान टीम के साथ अगर कुछ अच्छा हुआ है तो वो रिकॉर्ड, जो टी20 के इतिहास में खास है. सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान ने रिकॉर्ड बुक में पाकिस्तान टीम का नाम दर्ज करा दिया है. अब टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान जीत के मामले में 150 के आंकड़े तक पहुंच चुकी है.

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मिली जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 में 150 मैच जीत लिए हैं. अब पाकिस्तान ऐसी दूसरी टीम बन गई है, जिसने इस फॉर्मेट में 150 मैच जीते हैं. नंबर एक पर टीम इंडिया है, जिसके नाम पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड है. मेन इन ब्लू अब तक 164 मैच जीत चुकी है. वो इस फॉर्मेट में सबसे सफल टीम भी है.

---Advertisement---

कब खेला गया था पहला टी20 मैच?

मेंस टी20 के इतिहास का पहला पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 17 फरवरी, 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 44 रन से अपने नाम किया था. तब से शुरू हुआ टी20 का सिलसिला आज तक जारी है. इस वक्त सबसे ज्यादा फैंस इसी फॉर्मेट को पसंद करते हैं.

---Advertisement---

सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाली टीमें (Teams with the most wins in T20I matches)

  • 164 – भारत (247 मैच)
  • 150* – पाकिस्तान (264 मैच)
  • 122 – न्यूजीलैंड (234 मैच)
  • 114 – ऑस्ट्रेलिया (205 मैच)
  • 110 – साउथ अफ्रीका (200 मैच)
  • 108 – इंग्लैंड (207 मैच)
  • 94 – वेस्टइंडीज (222 मैच)

कैसा है बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान का तीसरा टी20 मैच

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच ढाका में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 74 रनों से जीत हासिल की. उसने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवोरं में 7 विकेट खोकर 178 रन किए थे, जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 16.4 ओवरों में 104 रन ही बना सकी और मैच हार गई. जीत के हीरो पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान रहे, जिन्होंने 41 बॉल पर 5 छक्के और 6 चौकों के दम पर 63 रन बनाए थे.

ENG vs IND: फूट-फूट कर रोए करुण नायर, केएल राहुल ने ऐसे दिया सहारा, इस तस्वीर ने कर दिया हैरान

4 पारियों में 315 रन: रोहित शर्मा के ‘खास’ ने इंग्लैंड में ठोका दूसरा शतक, ‘रनमशीन’ बनकर मचा दी तबाही

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.