BAN vs PAK T20I Series 2025: तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान, जानिए कब होगा पहला मैच?
BAN vs PAK T20I Series: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अगले महीने जुलाई में टी20 सीरीज होने जा रही है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है.

BAN vs PAK T20I Series: क्रिकेट का रोमांच थमने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेश की टी20 टीम ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है. अब वो पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में दो-दो हाथ करेगी. यह सीरीज बांग्लादेश अपने घर में खेलेगी, जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज और श्रीलंका दोनों के खिलाफ टी20I सीरीज में जीत दिलाने वाले लिटन दास इस घरेलू सीरीज में भी टीम की कप्तानी जारी रखेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज में उन सभी प्लेयर्स को बरकरार रखा गया है, जो श्रीलंका के खिलाफ जीत में शामिल थे. मतलब कोई बदलाव नहीं किया गया है. बदलाव नहीं होने की वजह अच्छा प्रदर्शन है. लिटन दास की अगुवाई में बांग्लादेश ने श्रीलंका को उसकी धरती पर टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है. अब वो पाकिस्तान को अपने घर में 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
पाकिस्तान टीम का पलड़ा है भारी
अगर इतिहास के पन्ने पलटें तो दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर 22 मैचों में 19-3 की बढ़त बना रखी है. यह आंकड़े बांग्लादेश के लिए बेहद बुरे हैं, जिन्हें वो ठीक करना चाहेगा. वहीं पाकिस्तान की टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में बांग्लादेश टूर पर आ रही है.
Bangladesh Cricket Board announces its national team for the T20 series against Pakistan on July 20
!
#Pakvban pic.twitter.com/hyM8vJjAch---Advertisement---— #BANvPAK #WIvPAK (@PAKSport_Tv) July 17, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन.
पाकिस्तान टीम इस प्रकार है
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मोकिम.
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल 2025
पहला टी20- 20 जुलाई को ढाका में खेला जाएगा.
दूसरा टी20- 22 जुलाई को ढाका में ही यह मैच होगा.
तीसरा टी20- 24 जुलाई को सीरीज का आखिरी मैच भी ढाका में होगा.
ये भी पढ़ें: VIDEO: वही स्वैग, वही अंदाज, इंग्लैंड में लेडी ऋषभ पंत का जलवा, एक हाथ से ठोक डाला कड़क छक्का, आपने देखा क्या?