BAN vs SL: श्रीलंका ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया, निसांका और कामिल बने जीत के नायक
BAN vs SL: एशिया कप 2025 में शनिवार को श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 140 रनों का टारगेट दिया था, जिसे श्रीलंका की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 14.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

Bangladesh vs Sri Lanka, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 5वें मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराया. शनिवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 140 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंका की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 14.4 ओवर में हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका और कामिल मिशारा ने शानदार पारी खेली. कामिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन और पवेज हुसैन बिना खाता खोले ही शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. विकेटों का पतझड़ नहीं रुका और टीम ने 11 रन पर तीसरा और 38 रन के स्कोर पर चौथा विकेट भी गंवा दिया. तौहीद ह्रदोय ने 8 रन बनाए तो महेदी हसन 9 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, टीम को पांचवां झटका कप्तान लिटन दास के रूप में 53 के स्कोर पर लगा.
लिटन 26 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश के टॉप-5 बल्लेबाजों में से 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम 100 रन से पहले ही ढेर हो जाएगी. लेकिन जाकेर अली और शमीम हुसैन ने 61 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश को 5 विकेट पर 139 रन तक स्कोर तक पहुंचा दिया. जाकेर 34 गेंदों पर 41 रन और शमीम 34 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, श्रीलंका की ओर से कप्तान चरिथ असलंका ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए, जबकि नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा ने 1-1 विकेट लिए.
निसांका-कामिल ने खेली शानदार पारी
वहीं, 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम को दूसरे ओवर पहला झटका लगा. ओपनर कुसर मेंडिस सिर्फ 3 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद पथुम निसांका ने कामिल मिशारा के साथ 52 गेंदों पर 95 रनों की साझेदारी कर मैच को श्रीलंका के पक्ष में कर दिया.
निसांका ने 34 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी लगाया. वहीं, कामिल मिशारा ने 32 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. इन दोनों की शानदार पारी के बदौलत श्रीलंका की टीम ने 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है.