BAN vs WI: सांसें रोक देने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने मारी बाजी, सुपर ओवर में महज 1 रन से मिली जीत
West Indies vs Bangladesh: वेस्टइंडीज ने ढाका में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को हरा दिया है. इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और आखिरी में कैरिबियाई टीम को सुपर ओवर में महज एक रन से जीत मिली. इस जीत के साथ तीन मैचों की ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है.

Bangladesh vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. ढाका के शेरे ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में जीत मिली. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 213 का स्कोर खड़ा किया था.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने भी 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 213 रन बना दिए. मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया, जहां कैरिबियाई टीम ने बाजी मार ली. सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 10 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली. कप्तान शाई होप प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
आखिरी ओवर में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 19 ओवर में 208 रन बना लिए थे. मैच पूरी तरह वेस्टइंडीज के हाथों में लग रही थी और टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन चाहिए थे. लेकिन ओवर में मैच पलट गया और खूब ड्रामा देखने को मिला. ओवर की पहली दो गेंदों पर अकील हुसैन ने कोई रन नहीं ले सके. इसके बाद तीसरी गेंद पर वह किसी तरह एक रन लेने में कामयाब रहे और फिर स्ट्राइक पर शाई होप आए. होप ने चौथी गेंद पर सिंगल लिया और फिर से अकील स्ट्राइक पर आ गए.
यहां से वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 2 गेंदों पर तीन रनों की जरूरत थी. लेकिन पांचवीं गेंद पर अकील हुसैन बोल्ड हो गए. इसके बाद छठी गेंद पर खैरी पैरी ने जोरदार शॉट खेला, जो आसानी से कैच हो सकता था, लेकिन विकेटकीपर ने कैच छोड़ दिया. इसी दौरान कैरिबियाई बल्लेबाजों ने दौड़कर दो रन लिए और मैच टाई हो गया.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो ढाका की धीमी और स्पिन-अनुकूल पिच पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए. सबसे ज्यादा रन ओपनर सौम्य सरकार ने बनाए, जिन्होंने 45 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रिशाद हुसैन ने 39* और मेहदी हसन मिराज ने 32 रन का अहम योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए.
214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भी पूरे 50 ओवर खेलकर 213 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान शाई होप ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि केसी कार्टी ने 35 रन बनाए. बांग्लादेश की गेंदबाजी में रिशाद हुसैन ने कमाल किया और 3 विकेट लिए. वहीं नसुम अहमद और तनवीर इस्लाम ने 2-2 विकेट झटके. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णयक मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.