---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 World Cup 2026 के लिए बांग्लादेश ने किया स्क्वाड का ऐलान, इस हिंदू खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी

T20 World Cup 2026: फरवरी के महीने में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की तरफ से 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. इस बार टीम के लिए एक हिंदू खिलाड़ी कप्तानी करता हुआ नजर आएगा. टीम का स्क्वाड इस बार काफी संतुलित नजर आ रहा है. आइए आपको भी दिखाते हैं किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.

Bangladesh Squad for T20 World Cup 2026
Bangladesh Squad for T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और धीरे-धीरे सभी टीमों के स्क्वाड भी सामने आते जा रहे हैं. बांग्लादेश की तरफ से भी 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और बोर्ड की तरफ से एक हिंदू खिलाड़ी लिटन दास को कप्तान बनाया गया है. मुस्तफिजुर रहमान टीम के लिए तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे तो वहीं साफ हसन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. इस बार बांग्लादेशी टीम को ग्रुप सी में जगह मिली है, जिसमें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमें उसके सामने होंगी.

ग्रुप ऑफ डेथ में हा बांग्लादेश की टीम

इस बार टी20 विश्व में बांग्लादेश को खतरनाक ग्रुप मिला है, जिसमें टीम के लिए भरपूर चुनौतियां होंगी. टीम के साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली जैसी टीमें हैं. टीम को अगर अगले राउंड में जगह बनानी है तो ग्रुप स्टेज में दमदार प्रदर्शन करना होगा. इटली को छोड़ दें तो सभी टीमें बांग्लादेश के सामने मजबूती से खेल सकती हैं. बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ करने वाली है. बांग्लादेश अपने 3 मैच कोलकाता में खेलेगी तो वहीं एक मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. 

इतिहास बदलने उतरेगी टीम

साल 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ था और अब तक बांग्लादेश की टीम ने सभी संस्करणों में हिस्सा लिया है. हालांकि, टीम एक बार भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई है. इस बार लिटन दास की कप्तानी में टीम इतिहास बदलने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में कप्तान के ऊपर काफी जिम्मेदारी होगी. इस टीम में जाकिर खान अपनी जगह नहीं बना पाए हैं तो वहीं तेज गेंदबाजी तस्कीन और मुस्तफिजुर के साथ अनुभव से भरपूर नजर आ रही है. 

---Advertisement---

यहां देखें बांग्लादेश का पूरा स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम.

ये भी पढ़िए- Ashes 2025-26: रूट और ब्रूक के दम पर मजबूत स्थिति में इंग्लैंड, सिडनी टेस्ट के पहले दिन गंवाए महज 3 विकेट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.