Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, 3 साल बाद लौटा ये खूंखार खिलाड़ी
Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लिटन दास टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि पूर्व कप्तान मेहदी हसन मिराज को जगह नहीं मिली है.

Bangladesh Squad for Asia Cup 2025: 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप में लिटन दास बांग्लादेश टीम की कप्तानी संभालेंगे. इस टीम में तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुस्ताफिजुर रहमान, और तस्कीन अहमद जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि पूर्व कप्तान मेहदी हसन मिराज को जगह नहीं मिली है. वहीं, इस टीम में 3 साल बाद एक खिलाड़ी ने वापसी की है.
बांग्लादेश टीम में 3 साल बाद लौटा खूंखार खिलाड़ी
एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम में 3 साल के बाद 31 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज काजी नुरुल हसन सोहन की वापसी हुई है. नुरुल हसन ने आखिरी बार नवंबर 2022 में बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था और तब से वह टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि, वो कफी समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापसी का दरवाजा खटखटा रहे थे. उन्होंने अब तक 46 टी20 मैचों के करियर में 445 रन बनाए हैं.
वहीं, बांग्लादेश की टीम में नजमुल हुसैन शांतो को जगह नहीं मिली है, लेकिन उन्हें रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है. इसके अलावा, तेज गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. बता दें कि, एशिया कप से पहले बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जो 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच होगी.
Bangladesh have announced their Squad for #AsiaCup2025
Nurul Hasan gets a recall while Mehidy Hasan Miraz can't find a place and named as a stand-by. pic.twitter.com/6u4vSrEgHq---Advertisement---— Zeeshan Qayyum 🇵🇰 (@XeeshanQayyum) August 22, 2025
Bangladesh recall wicketkeeper-batter to T20I squad after three years for Asia Cup 2025 and Netherlands series 📋
— ICC (@ICC) August 22, 2025
हांगकांग से होगा पहला मुकाबला
बांग्लादेश को एशिया कप 2025 में ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, हांगकांग और श्रीलंका के साथ रखा गया है. बांग्लादेश की टीम 11 सितंबर को अपने पहले मुकाबले हांगकांग से भिड़ेगी. इसके बाद बांग्लादेश का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को श्रीलंका से होगा, जबकि 16 सितंबर को ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में बांग्लादेश की टक्कर अफगानिस्तान से होगी.
एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन.
रिजर्व प्लेयर्स – सौम्या सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद.