---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup से पहले इस खिलाड़ी पर लग सकता है 5 साल का बैन, मैच फिक्सिंग के मामले में बड़ा एक्शन

Match Fixing: बांग्लादेश क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. मैच फिक्सिंग के मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन यूनिट ने एक 27 साल के खिलाड़ी पर पांच साल के बैन की सिफारिश की है.

Cricket
Cricket

Match Fixing: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है, जिसमें भारत, पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. लेकिन इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. बांग्लादेश के एक क्रिकेटर पर 5 साल का बैन लग सकता है, जिसके कारण इस खिलाड़ी का करियर भी खत्म हो सकता है.

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मैच फिक्सिंग के मामले में बड़ा एक्शन लिया है. बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) ने ढाका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के मामले में इस खिलाड़ी को कम से कम 5 साल के लिए बैन करने की सिफारिश की है. तो चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?

---Advertisement---

मैच फिक्सिंग का आरोप

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज मिन्हाजुल अबेदीन सब्बीर को ढाका प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में मैच फिक्सिंग करने का दोषी पाया गया है. जिसके बाद एंटी करप्शन यूनिट ने 27 साल के सब्बीर पर कम से कम 5 साल का बैन लगाने की सिफारिश की है. यह सिफारिश एंटी करप्शन यूनिट की जांच के बाद की गई है. दरअसल, इस साल की शुरुआत में शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब और गुलशन क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए एक डीपीएल मैच के दौरान दो विवादास्पद आउट पर सवाल उठाए थे. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था.

मैच में इस 2 आउट पर हुआ था विवाद

उस मैच के 36वें ओवर में, सलामी बल्लेबाज रहीम अहमद बाएं हाथ के स्पिनर निहादुज्जमां की गेंद पर स्टंप आउट हो गए थे. हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने क्रीज के अंदर वापस आने की कोशिश भी नहीं की. इसके बाद 44वें ओवर में बड़ा झटका तब लगा जब सब्बीर गार्ड लेने के बाद पहले अंदर गए और फिर आगे आ गए, जिसके बाद गुलशन के विकेटकीपर महिदुल इस्लाम अंकोन ने स्टंपिंग कर दी.

एसीयू की रिपोर्ट के अनुसार, सब्बीर पर संदिग्ध सट्टेबाजों के साथ संपर्क करके और संपर्कों की सूचना न देकर BCB की एंटी करप्शन यूनिट की कई धाराओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले को संहिता की धारा 5 के तहत औपचारिक कार्यवाही के लिए बीसीबी के एंटी करप्शन ट्रिब्यूलन को भेज दिया गया है.

एक विदेशी नंबर के साथ संपर्क में था खिलाड़ी

जांच में यह भी पाया गया कि सब्बीर एक विदेशी नंबर के साथ नियमित संपर्क में था, जिसके बारे में माना जाता है कि वह विदेशी सट्टेबाजों से जुड़ा हुआ है. अधिकारियों ने सुझाव दिया कि इसमें अंतरराष्ट्रीय गिरोह शामिल हो सकते हैं और आईसीसी की एसीयू और यदि आवश्यक हो, तो इंटरपोल की मदद ले.

बता दें कि, मिन्हाजुल अबेदीन सब्बीर ने घरेलू क्रिकेट में 1 फर्स्ट क्लास मैच और 25 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं. इसके अलाव, उन्होंने 2 टी20 मैच भी खेले है. अब देखना होगा कि सब्बीर पर कितने सालों का बैन लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें- बुची बाबू टूर्नामेंट में छा गए सरफराज खान, 8 दिन के अंदर ठोकी दूसरी सेंचुरी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.