Asia Cup से पहले इस खिलाड़ी पर लग सकता है 5 साल का बैन, मैच फिक्सिंग के मामले में बड़ा एक्शन
Match Fixing: बांग्लादेश क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. मैच फिक्सिंग के मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन यूनिट ने एक 27 साल के खिलाड़ी पर पांच साल के बैन की सिफारिश की है.
Match Fixing: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है, जिसमें भारत, पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. लेकिन इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. बांग्लादेश के एक क्रिकेटर पर 5 साल का बैन लग सकता है, जिसके कारण इस खिलाड़ी का करियर भी खत्म हो सकता है.
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मैच फिक्सिंग के मामले में बड़ा एक्शन लिया है. बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) ने ढाका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के मामले में इस खिलाड़ी को कम से कम 5 साल के लिए बैन करने की सिफारिश की है. तो चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
मैच फिक्सिंग का आरोप
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज मिन्हाजुल अबेदीन सब्बीर को ढाका प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में मैच फिक्सिंग करने का दोषी पाया गया है. जिसके बाद एंटी करप्शन यूनिट ने 27 साल के सब्बीर पर कम से कम 5 साल का बैन लगाने की सिफारिश की है. यह सिफारिश एंटी करप्शन यूनिट की जांच के बाद की गई है. दरअसल, इस साल की शुरुआत में शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब और गुलशन क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए एक डीपीएल मैच के दौरान दो विवादास्पद आउट पर सवाल उठाए थे. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था.
Remember Minhajul Abedin Sabbir, the batter who seemingly got stumped out on purpose in the #DPL2025 and was suspected for fixing?
Here's BCB's Anti-Corruption Unit's verdict on the issue ⤵️ 👀#BangladeshCricket pic.twitter.com/u8rXvhEjTU---Advertisement---— Cricketangon (@cricketangon) August 26, 2025
मैच में इस 2 आउट पर हुआ था विवाद
उस मैच के 36वें ओवर में, सलामी बल्लेबाज रहीम अहमद बाएं हाथ के स्पिनर निहादुज्जमां की गेंद पर स्टंप आउट हो गए थे. हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने क्रीज के अंदर वापस आने की कोशिश भी नहीं की. इसके बाद 44वें ओवर में बड़ा झटका तब लगा जब सब्बीर गार्ड लेने के बाद पहले अंदर गए और फिर आगे आ गए, जिसके बाद गुलशन के विकेटकीपर महिदुल इस्लाम अंकोन ने स्टंपिंग कर दी.
एसीयू की रिपोर्ट के अनुसार, सब्बीर पर संदिग्ध सट्टेबाजों के साथ संपर्क करके और संपर्कों की सूचना न देकर BCB की एंटी करप्शन यूनिट की कई धाराओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले को संहिता की धारा 5 के तहत औपचारिक कार्यवाही के लिए बीसीबी के एंटी करप्शन ट्रिब्यूलन को भेज दिया गया है.
Match fixing in Kanglu Premier League 😭😭😭😭 pic.twitter.com/OUKqdK4PZm
— Incognito (@Incognito_qfs) April 21, 2025
एक विदेशी नंबर के साथ संपर्क में था खिलाड़ी
जांच में यह भी पाया गया कि सब्बीर एक विदेशी नंबर के साथ नियमित संपर्क में था, जिसके बारे में माना जाता है कि वह विदेशी सट्टेबाजों से जुड़ा हुआ है. अधिकारियों ने सुझाव दिया कि इसमें अंतरराष्ट्रीय गिरोह शामिल हो सकते हैं और आईसीसी की एसीयू और यदि आवश्यक हो, तो इंटरपोल की मदद ले.
बता दें कि, मिन्हाजुल अबेदीन सब्बीर ने घरेलू क्रिकेट में 1 फर्स्ट क्लास मैच और 25 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं. इसके अलाव, उन्होंने 2 टी20 मैच भी खेले है. अब देखना होगा कि सब्बीर पर कितने सालों का बैन लगाया जाता है.