---Advertisement---

क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, A+ कैटेगरी में एक स्टार खिलाड़ी को मिला मौका

Bangladesh Central Contract: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. कुल 22 खिलाड़ियों को इस बार मौका मिला है.

Bangladesh Central Contract

Bangladesh Central Contract: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मंगलवार (11 मार्च) को साल 2025 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. बीसीबी की इस कॉन्ट्रैक्ट में कुल 22 खिलाड़ियों को मौका मिला है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को पांच कैटेगरी में बांटा गया है. जिसमें ए प्लस ग्रेड में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को रखा गया है. वह इस कैटेगरी को हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौका मिला है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड A+ में तास्किन अहमद को रखा गया है. ग्रेड A में नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मीरज, लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम शामिल हैं. ग्रेड B में मोमिनुल हक, ताइजुल इस्लाम, महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, तोहिद हरिदॉय, हसन महमूद और नाहिद राणा का नाम है. ग्रेड C में शादमैन इस्लाम, सौम्य सरकार, जाकिर अली, तंजिद हसन, शोरिफुल इस्लाम, रिषद हुसैन, तंजिम हसन और महेदी हसन को रखा गया है. ग्रेड D में नासुम अहमद और खालिद अहमद शामिल हैं.

---Advertisement---

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025

ग्रेडखिलाड़ी
ग्रेड A+तास्किन अहमद
ग्रेड Aनजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मीरज, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम
ग्रेड Bमोमिनुल हक, ताइजुल इस्लाम, महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, तोहिद हरिदॉय, हसन महमूद, नाहिद राणा
ग्रेड Cशादमैन इस्लाम, सौम्य सरकार, जाकिर अली, तंजिद हसन, शोरिफुल इस्लाम, रिषद हुसैन, तंजिम हसन, महेदी हसन
ग्रेड Dनासुम अहमद, खालिद अहमद

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025 – सैलरी कैटेगरी वाइज

कैटेगरीमहीने की सैलरी (BDT)महीने की सैलरी (USD)
ग्रेड A+1,000,000लगभग 8,200
ग्रेड A800,000लगभग 6,600
ग्रेड B600,000लगभग 4,900
ग्रेड C400,000लगभग 3,300

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy में मिली हार के बाद अगले मिशन के लिए न्यूजीलैंड तैयार, नई टीम का ऐलान

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts