टीम इंडिया जितनी ही ताकतवर बनेगी बांग्लादेश टीम? BCCI-PCB के बाद BCB ने भी लिया ये बड़ा फैसला
Bangladesh Cricket: बीसीसीआई की तरह ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी अब तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाने वाली राह पर चल पड़ी है. मेहदी हसन मिराज को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है तो वहीं टेस्ट टीम के कप्तान का ऐलान अभी बाकी है.

Bangladesh Cricket: बांग्लादेश की क्रिकेट टीम 1977 में आईसीसी की एसोसिएट मेंबर बनी थी. इसके बाद टीम ने पहली बार साल 1986 में टी ने पहली बार अपना वनडे इंटरनेशनल मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. समय के साथ बाकी टीमों ने सुधार और बदलाव करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया लेकिन बांग्लादेश की टीम पिछड़ती हुई नजर आई. बीसीसीआई और पीसीबी की तरह अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी बदलाव के मूड में नजर आ रहा है ताकि विश्व क्रिकेट में टीम अपनी छाप छोड़ सके. इसके लिए बोर्ड अब बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है.
JUST IN: Najmul Hossain Shanto quits as Bangladesh's Test captain following the series against Sri Lanka #SLvBAN pic.twitter.com/TkZhQh3fWk
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 28, 2025
तीनों फॉर्मेट में होंगे अलग-अलग कप्तान
बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने हाल ही में हुई श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. 2 मैचों की सीरीज के पहले मैच में तो बांग्लादेश ने ठीक प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे मैच में पारी और 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस शर्मनाक हार के बाद शंटो ने कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया. फिलहाल टेस्ट में कौन कप्तान होगा इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
• 13th February 2016, Charith Asalanka and Mehidy Hasan Miraz faced each other as captains during the U-19 World Cup.
• 2nd July 2025, Charith Asalanka and Mehidy Hasan Miraz faced each other as captains once again in the 1st ODI. pic.twitter.com/EYGpq8sHlU---Advertisement---— Abdul Rehman Yaseen (@Aryaseen5911) July 2, 2025
इसके अलावा वनडे में बांग्लादेशी टीम की कमान मेहदी हसन मिराज के हाथों में सौंप दी है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज उनके लिए बतौर कप्तान पहली सीरीज होगी और मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें हैं. टी20 क्रिकेट की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास कप्तान बनाए गए हैं.
BCCI की राह पर ही निकली BCB
टीम इंडिया ने भी खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम और खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हर फॉर्मेट में अलग टीम बनाने का फैसला किया. इसके लिए बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान भी चुने. इसका फायदा भी हुआ और टीम इंडिया बीते कुछ सालों में क्रिकेट जगत के शिखर पर मौजूद है. भारत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी यही रणनीति बनाई गई और तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाए. इसी तरह अब बीसीसबी इस कामयाबी की राह पर चलना पसंद करेगी.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर होगी बोर्ड की नजर
मेहदी हसन मिराज को वनडे टीम की कप्तानी सौंपने के बाद बीसीबी की नजरें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर होगी. इस सीरीज का आगाज 2 जुलाई से हो चुका है. मिराज बल्ले और गेंद से लगातार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 105 वनडे मैच खेल चुके मिराज टीम के लिए 1617 रन बना चुके हैं तो वहीं 110 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं. लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में उनका स्थान वनडे में चौथे पायदान है.