---Advertisement---

क्रिकेट

Bangladesh Cricket: तौहीद हृदॉय का व्यवहार अनुशासनहीन, BCB डायरेक्टर ने जताई नाराजगी, 2 मैचों के लिए निलंबित

मोहम्मडन टीम के कप्तान तौहीद हृदॉय को अंपायरों के प्रति अनुशासनहीन रवैये के चलते दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है और उन पर 80,000 टका जुर्माना भी लगाया गया है.

Bangladeshi Cricketer

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (DPL) में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान तौहीद हृदॉय का अंपायरों के प्रति आपत्तिजनक व्यवहार अब भारी पड़ता दिख रहा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर इफ्तिखारुल अहमद मिठू ने हृदॉय के रवैये को ‘अस्वीकार्य और दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है.

शनिवार को अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हृदॉय ने अंपायर तनवीर अहमद और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद सैकत के फैसलों पर लगातार आपत्ति जताई और मैदान पर आक्रामक व्यवहार किया. इसके चलते उन्हें आचार संहिता के लेवल-2 उल्लंघन का दोषी पाया गया.

---Advertisement---

भारी जुर्माना और निलंबन में इज़ाफा

मैच रेफरी ने हृदॉय पर 80,000 टका (बांग्लादेशी टका) का जुर्माना लगाया और उनके डिमेरिट पॉइंट्स में तीन और अंक जोड़े गए. पहले से उनके नाम पर चार डिमेरिट पॉइंट्स दर्ज थे, जो अब बढ़कर सात हो गए हैं. नियमानुसार, चार या उससे अधिक डिमेरिट पॉइंट्स होने पर एक मैच का प्रतिबंध लागू होता है, लेकिन अब संख्या सात तक पहुंचने पर हृदॉय को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है.

इफ्तिखारुल मिठू ने जताई नाराजगी

डेली स्टार से बातचीत में BCB डायरेक्टर इफ्तिखारुल अहमद मिठू ने कहा,
“तौहीद हृदॉय का व्यवहार हैरान करने वाला और पूरी तरह अनुचित था. समझ नहीं आता कि उसने ऐसा रवैया कहां से सीखा. खेल में अनुशासन की जरूरत होती है, खासकर जब आप कप्तान हों.”

---Advertisement---

अंपायरिंग पर खुलेआम टिप्पणी पड़ गई भारी

मैच के बाद हृदॉय ने अंपायरिंग को लेकर मीडिया में भी नाराज़गी ज़ाहिर की, जिसके कारण उन्हें तीन और डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए. इससे पहले की सुनवाई के दौरान भी उन्होंने अधिकारियों के साथ गलत व्यवहार किया, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं.

BCB की अंपायरिंग समिति के एक अधिकारी ने बताया कि हृदॉय को इस अनुशासनात्मक कार्रवाई की सूचना दे दी गई है. अगर वह सज़ा को स्वीकार कर लेते हैं, तो आगे की कोई सुनवाई नहीं होगी. लेकिन यदि वह चुनौती देते हैं, तो सोमवार को फिर से सुनवाई की जाएगी.

कानूनी धारा का उल्लंघन

मैच अधिकारियों ने हृदॉय को BCB की आचार संहिता की धारा 2.7 (मैदान पर अनुचित व्यवहार) और 2.8 (अंपायरों के प्रति अपमानजनक रवैया) के उल्लंघन का दोषी ठहराया है. तौहीद हृदॉय का यह विवादास्पद व्यवहार अब उनके क्रिकेट करियर पर भी असर डाल सकता है. BCB इस मामले में सख्त रुख अपनाता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें:- सौरव गांगुली बने आईसीसी क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष, जय शाह ने एक बार फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, RCB vs PBKS Live Score: बेंगलुरु में बारिश रुकी, कुछ देर में हो सकता है टॉस

Apr 18, 2025
RCB vs PBKS
  • 21:15 (IST) 18 Apr 2025

    चिन्नास्वामी में रुक गई बारिश

  • 20:37 (IST) 18 Apr 2025

    बारिश की बढ़ गई रफ्तार

  • 20:10 (IST) 18 Apr 2025

    5 ओवर का भी खेला जा सकता है मुकाबला

N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts