Litton Das visit Pashupatinath Mandir: दुनिया भर के स्टार क्रिकेटर इन दिनों IPL 2025 में अपना जलाव बिखेर रहे हैं, लेकिन कई बड़े क्रिकेटर इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं. इसमें एक नाम बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास का है, जो इस वक्त क्रिकेट के मैदान से दूर अपने परिवार के साथ नेपाल में समय बिता रहे हैं.
इस दौरान लिटन दास भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखे. उन्हें काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
लिटन दास ने पशुपतिनाथ के किए दर्शन
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर लिटन दास ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी पत्नी देवश्री बिस्वास संचिता और बेटी अनायरा के साथ नजर आ रहे हैं. इन फोटोज के साथ उन्होंने लिखा, “मैं पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने आया हूं, जहां मुझे कोने-कोने में भगवान शिव की उपस्थिति का आभास हुआ. ॐ नमः शिवाय.”
Visited Pashupatinath temple to witness Lord Shiva’s presence in every corner of this auspicious place.
Om Namah Shiva 🙏🏻🔱#lkd16 #nepal pic.twitter.com/mc3vhDKw0i---Advertisement---— Litton Das (@LittonOfficial) April 2, 2025
लिटन दास का क्रिकेट करियर
30 वर्षीय लिटन दास बांग्लादेश के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 2015 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 237 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 7,377 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 9 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं. वनडे में उन्होंने 2569 रन, टेस्ट में 2788 रन और टी20 में 2020 रन बनाए हैं.
इसके अलावा, लिटन दास विकेटकीपिंग में भी कमाल कर चुके हैं. वह अपने करियर में अब तक 221 कैच पकड़ने के साथ 27 स्टंपिंग कर चुके हैं. बता दें कि, खराब फॉर्म की वजह से लिटन दास को बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें- LSG vs MI: लखनऊ में बल्लेबाज उड़ाएंगे गर्दा या गेंदबाजों का होगा भौकाल, आंकड़ों से जानें पिच का मिजाज