बांग्लादेश में अब नहीं होगा IPL का प्रसारण? BCCI के फैसले के बाद BCB उठाएगा बड़ा कदम!
IPL Broadcasting in Bangladesh: मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल के इस सीजन से रिलीज करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहा है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बार बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण होने पर भी रोक लग सकती है. क्या है इस मामले में ताजा अपडेट आइए जानते हैं.
IPL Broadcasting in Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव का माहौल नजर आ रहा है, जिसका सीधा असर क्रिकेट में भी देखने को मिल रहा है. मिनी ऑक्शन में केकेआर की टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन देश में मचे बवाल के बाद बीसीसीआई का फैसला आया और फ्रेंचाइजी को उन्हें रिलीज रिलीज करना पड़ा. ऐसे में अब मुस्तफिजुर आईपीएल 2026 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बीसीसीआई के इस फैसले को देख बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कान खड़े हो गए और बौखलाहट में उनकी तरफ से टी20 विश्व कप के लिए अपने सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने को कहा है. हालांकि अभी तक आईसीसी की तरफ से इसके ऊपर कुछ नहीं कहा गया है. इसी के साथ इस साल बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण को लेकर भी सवाल है.

बांग्लादेश में सस्पेंड होगा आईपीएल प्रसारण!
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने इस पूरे मामले पर फेसबुक पोस्ट में लिखते हुए इस मामले में अपना विरोध दर्ज करवाया. इसके साथ उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वो आईसीसी से टी20 विश्व कप के लिए वेन्यू बदलने को कहें. इसी के साथ इस साल होने वाले आईपीएल के प्रसारण को लेकर उन्होंने लिखा, “मैनें सूचना एवं प्रसारण मंत्री से रिक्वेस्ट की है कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण ना किया जाए. हम किसी भी प्रकार से बांग्लादेशी क्रिकेटर की बेइज्जती सहन नहीं करेंगे.”
IND vs BAN सीरीज पर भी संकट के बादल
साल 2025 अगस्त के महीने में भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज खेली जानी थी. बीसीसीआई की तरफ से उसे पोस्टपोन कर दिया गया था. हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दोनों देशों के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज का ऐलान किया था जिसके होने पर भी अब संकट के बादल गहरा चुके हैं. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच तो ऐसा नजर आ रहा है कि ये सीरीज नहीं हो पाएगी बाकी क्रिकेट बोर्ड इसके ऊपर क्या फैसला लेते हैं ये देखा होगा.