बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से किया इनकार, BCB ने ICC को लिखा लेटर
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है. इस फैसले को लेकर BCB ने ICC को पत्र लिखकर बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में शिफ्ट कराने की मांग की है.
T20 World Cup 2026, Bangladesh Cricket Team: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है. बोर्ड का यह फैसला शनिवार (3 जनवरी) शाम को हुई एक इमरजेंसी मीटिंग के बाद आया है.
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते बांग्लादेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल (ICC) को लेटर लिखकर अपने मैचों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है. BCB का कहना है कि यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता के चलते लिया गया है.
बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से किया इनकार
भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया है. बीसीबी के डायरेक्टर खालिद मसूद पायलट ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है और टीम को ना भेजने का फैसला किया है. इस पूरे मामले को लेकर BCB ने ICC को एक औपचारिक पत्र भी भेजा है.
बोर्ड ने बताया कि आज दोपहर BCB के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक इमरजेंसी मीटिंग हुई, जिसमें भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 से जुड़े हालात पर चर्चा की गई. पिछले 24 घंटों में हुए घटनाक्रमों को देखते हुए बोर्ड ने भारत में बांग्लादेश टीम के खेलने को लेकर गहरी चिंता जताई है.
BCB ने ICC से की अपील
BCB ने साफ कहा कि हालात का पूरा आकलन करने, खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं और बांग्लादेश सरकार की सलाह को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि मौजूदा स्थिति में टीम भारत नहीं जाएगी. इसके साथ ही BCB ने ICC से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के सभी मैच भारत के बाहर किसी दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट करने पर विचार किया जाए.
बोर्ड का मानना है कि खिलाड़ियों, टीम स्टाफ और बाकी सभी से जुड़े लोगों की सुरक्षा और भलाई सबसे अहम है. टीम को सिर्फ सुरक्षित माहौल में ही टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहिए. BCB को उम्मीद है कि ICC इस स्थिति को समझेगा और जल्द फैसला लेगा.
ये भी पढ़ें- WPL 2026 में नहीं दिखेंगी ये 5 स्टार खिलाड़ी, फैंस को खलेगी कमी, जानें वजह
मुस्ताफिजुर रहमान की IPL से छुट्टी बना विवाद
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब BCCI के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को IPL टीम से रिलीज कर दिया था. केकेआर ने आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में मुस्ताफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमलों की खबरे सामने आने के बाद फ्रेंचाइजी को काफी आलोचना हो रही थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने यह सख्त कदम उठाया.
इसके बाद ही BCB ने भारत दौरे को लेकर सख्त रुख अपनाया और सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई. बोर्ड ने मुस्तफिजुर को आईपीएल में खेलने के लिए दी गई NOC को भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि बांग्लादेश टीम को आने वाले T20 वर्ल्ड कप में अपने पहले तीन मैच कोलकाता में खेलने थे, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए BCB का मानना है कि अभी परिस्थितियां उनके खिलाड़ियों के लिए अनुकूल नहीं हैं.