---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, शाकिब समेत ये धुरंधर भी बाहर

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रविवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

Bangladesh Team
Bangladesh Team

Bangladesh Squad for Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश 20 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलेगा. इस बार नजमुल हुसैन शांतो चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे. अनुभवी तेज गेंदबाज मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह को टीम में शामिल किया गया है जबकि बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को बाहर कर दिया है.

शाकिब को क्यों नहीं मिली जगह?

बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम में जगह नहीं दी है. यह फैसला उनके गेंदबाजी एक्शन पर लगे प्रतिबंध के कारण लिया गया है. शाकिब का गेंदबाजी एक्शन अवैध घोषित होने के बाद उन्हें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है. हाल ही में शाकिब अपने गेंदबाजी एक्शन के दूसरे स्वतंत्र टेस्ट भी फेल रहे. चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होना संभवतः उनके वनडे करियर के अंत का संकेत हो सकता है.

---Advertisement---

खराब फॉर्म के कारण लिटन दास भी हुए बाहर

विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसकी वजह उनका हालिया फॉर्म है. लिटन फिलहाल अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने अपनी पिछली 13 वनडे पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया और सात पारियों में छह बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं. लिटन और शाकिब के अलावा, बांग्लादेश ने अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद को भी टीम से बाहर रखा है.

---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदयोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन और नाहिद राणा.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: आखिर क्यों बांग्लादेश की टीम में जगह नहीं बना पाए शाकीब अल हसन, जानें वजह

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Axar Patel
क्रिकेट

IPL 2025: फील्डिंग में हुई इंजरी, भयंकर दर्द में की बल्लेबाजी, क्या अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे अक्षर पटेल?

IPL 2025: केकेआर के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल इंजर्ड हो गए. फील्डिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई जिसके चलते उनको बल्लेबाजी में दिक्कत हुई. क्या है उनकी इजरी का नया अपडेट आइए जानते हैं.

View All Shorts